×

रोड शो में राहुल ने 'चौकीदार चोर है' के लगवाए नारे, कहा- यूपी में सरकार बनाना लक्ष्य

कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामानांतर बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि अब हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे और जब तक कांग्रेस की सरकार यूपी में नहीं बनती चैन से नहीं बैठेंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 11 Feb 2019 6:15 PM IST
रोड शो में राहुल ने चौकीदार चोर है के लगवाए नारे, कहा- यूपी में सरकार बनाना लक्ष्य
X

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी लखनऊ में रोड शो किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए और कहा कि जब तक यूपी में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती हम चैन से नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़ें.....जीवन के विकास के लिए काम और आराम दोनों ही जरूरी हैं!

कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामानांतर बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि अब हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे और जब तक कांग्रेस की सरकार यूपी में नहीं बनती चैन से नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़ें.....बहराइच – करोड़ों की अष्टधातु मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार

राहुल गांधी ने कहा कि यूपी भारत का दिल है, मैंने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 महत्वपूर्ण है, लेकिन प्रियंका और सिंधिया का लक्ष्य कांग्रेस की विचारधारा को फैलाना और यूपी में सरकार बनाना है।

यह भी पढ़ें.....राफेल लड़ाकू विमान: मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि महासचिव का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहली बार उत्तर प्रदेश आगमन पर लखनऊ पहुंचे और एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय तक रोड शो किया। इनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story