×

केरल बाढ़: राहुल ने किया इंतजार, खुद से पहले एयर एंबुलेंस को कराया टेक-ऑफ

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2018 3:23 PM IST
केरल बाढ़: राहुल ने किया इंतजार, खुद से पहले एयर एंबुलेंस को कराया टेक-ऑफ
X

नई दिल्ली: भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल के लोगों का हाल-चाल जानने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचे। विदेश यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल तिरुवनंतपुरम के बाद हेलीकॉप्टर से अलपुझा जिले में चेंगन्नूर गये। इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने एक एयर एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए इंतजार किया। साथ ही उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि एयर एंबुलेंस से जा रहे शख्स को प्राथमिकता दी जाए।

ये है पूरा मामला

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए राहुल गांधी को चेंगनूर हेलिपैड से उड़ान भरनी थी। इसी दौरान वहां से एक एयर एंबुलेंस को भी रवाना होना था। ऐसे में राहुल ने खुद की बजाए एयर एंबुलेंस को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने चॉपर को बाद में ले जाने को कहा। उन्होंने निजी तौर पर इस बात को सुनिश्चित किया कि मेडिकल सहायता के लिए जा रहे शख्स को पहले भेजा जाए। उसके बाद वह चॉपर में बैठे।

तिरुवनंतपुरम पहुंचकर कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले क्रिस्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और केन्द्र में रह रहे लोगों से बात की। उन्होंने एक इंजीनियरिंग कालेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया। शिविर में उपस्थित लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे। वह मछुआरों एवं राहत कार्यों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

आज सुबह आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश एवं बाढ़ जनित घटनाओं में 474 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। वहीं 15 लोग लापता हैं।

ये भी पढ़ें...लोकसभा 2019: राहुल गांधी ने किया तीन कमेटियों का गठन, इन्‍हें मिली जगह

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story