×

बेटिकट यात्रियों पर छापामारी, पकड़े गए सैकड़ों बेरोजगार और कर्मचारी

Sanjay Bhatnagar
Published on: 26 May 2016 3:35 PM IST
बेटिकट यात्रियों पर छापामारी, पकड़े गए सैकड़ों बेरोजगार और कर्मचारी
X

लखनऊ: लखनऊ रीजन में बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों की धर पकड़ जारी है। गुरुवार को ट्रेनों में मारे गए छापे के दौरान सैकड़ों लोग पकड़े गए।

बिना टिकट बेरोजगार

-डीआरएम एके लाहोटी ने गुरुवार को भी ट्रेनों में छापामारी का अभियान जारी रखा।

rail passenger-without ticket पकड़े गए लोगों से मौके पर ही जुर्माना लिया गया

-डीसीएम अमिताभ कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

-छापामारी के दौरान सेना में भर्ती के लिेए जा रहे 150 युवक पकड़े गए।

rail passenger-without ticket डीसीएम अमिताभ कुमार के नेतृत्व में छापामारी

भेजे गए जेल

-पकड़े गए 117 बेरोजगार युवकों ने मैजिस्ट्रेट के सामने जुर्माना अदा कर दिया।

-जुर्माना न भर पाने वाले 21 बेरोजगार युवकों को जेल भेज दिया गया।

rail5

-इस छापामारी में बड़ी संख्या में पुलिस, सरकारी कर्मचारी, छात्र और डेली पैसेंजर पकड़े गये।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story