×

IMPACT: चूहों के आतंक का रेलवे मिनिस्ट्री ने लिया संज्ञान, कार्रवाई करने को कहा

By
Published on: 20 Aug 2016 7:30 PM IST
IMPACT: चूहों के आतंक का रेलवे मिनिस्ट्री ने लिया संज्ञान, कार्रवाई करने को कहा
X
charbag railway staition, railway ministry has taken cognizence of rat mince

लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर चूहों ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को परेशान कर रखा है। इसके लिए रेलवे ने एक कंपनी को चूहों को मारने की सुपारी दे दी है। newstrack.com में खबर लगने के बाद इस मामले को रेलवे मिनिस्ट्री ने भी संज्ञान में लिया है और लखनऊ डीआरएम ऑफिस को इस मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है।

ये भी पढ़े...चारबाग रेलवे स्टेशन पर छाया चूहे का आतंक, 4.76 लाख में दी मारने की सुपारी



Next Story