TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे आॅफीसर्स ने 'ब्‍लैक बैज' पहनकर किया विरोध, प्रमोशन पर रोक हटाने की मांग

By
Published on: 7 Oct 2016 8:25 PM IST
रेलवे आॅफीसर्स ने ब्‍लैक बैज पहनकर किया विरोध, प्रमोशन पर रोक हटाने की मांग
X

लखनऊ: नार्दन रेलवे के आॅफीसर्स ने शुक्रवार को प्रमोशन रोकेे जाने के विरोध में ब्‍लैक बैज पहनकर कार्य किया। इस दौरान नार्दन रेलवेे प्रोन्‍नति अधिकारी संघ लखनऊ के अधिकारियों ने प्रमोशन रोके जाने संबंधी आदेश को रद्द करने की मांग की।

लंच में मीटिंग कर लिया डिसीजन, आदेश निरस्‍त होने तक जारी रहेगा विरोध

- भारतीय प्रोन्‍नति अधिकारी संघ के सचिव अमिताभ कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे प्रोन्नति अधिकारी संघ, लखनऊ के अधिकारियाें ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के 11 अगस्‍त 2016 के आदेश पर विरोध प्रकट किया।

- इस आदेश के चलते आफीसर्स केे प्रमोशन में बाधा आ रही है।

- इसीलिए सबने ब्‍लैक बैज पहनकर इसका विरोध किया।

- शुक्रवार को लंच में अधिकारियों की एक मीटिंग भी हुई और इस विरोध के आदेश को रद्द होने तक जारी रखने का फैसला लिया गया है।

- इस मीटिंग में भारतीय प्रोन्नति अधिकारी संघ के सचिव और नार्दन रेलवे प्रोन्नति अधिकारी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री अमिताभ कुमार, वाई पी त्रिपाठी, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

- संघ के सभी अधिकारियों ने इस विरोध का समर्थन किया।



\

Next Story