×

ट्रेन हादसे की जांच शुरू, यात्रियों ने कहा पहले से लग रहे थे झटके, कंडक्टर का इनकार

कोच कंडेक्टर उदय शंकर ने अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि हादसे की रात उन्हें कोई झटका महसूस नही हुआ। जबकि, ट्रेन हादसे में सकुशल बच गए लोगों में से कई यात्रियों ने कहा है कि हादसे से पहले डिब्बो में कई बार झटके लगे थे।

zafar
Published on: 22 Nov 2016 2:19 PM IST
ट्रेन हादसे की जांच शुरू, यात्रियों ने कहा पहले से लग रहे थे झटके, कंडक्टर का इनकार
X

ट्रेन हादसे की जांच शुरू, यात्रियों ने कहा पहले से लग रहे थे झटके, कंडक्टर का इनकार

कानपुर: पुखरायां ट्रेन हादसे की जांच शुरू हो गई है। सुरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने ट्रेन के ड्राइवर जेल्स शर्मा से पूछताछ की। जांच में उन तकनीकी बिंदुओं की पड़ताल हो रही है जिनके कारण ट्रेन हादसे होते रहे हैं। टीम फिलहाल किसी निष्कर्ष के करीब नहीं पहुंची है।

पूछताछ शुरू

-सुरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने कहा कि अभी जांच चल रही है और किसी नतीजे पर नहीं पहुचे हैं।

-पूछताछ में ट्रेन ड्राइवर, हादसे के वक्त ड्यूटी पर मौजूद ट्रेन क्रू मेंबर, टेक्निकल डिपार्टमेंट के कर्मी और अन्य संबंधित लोग शामिल हैं।

-ड्राइवर से पूछताछ में यह भी परखा जा रहा है कि हादसे के समय उसकी मनोदशा क्या थी।

-आचार्या ने कहा कि उपलब्ध जानकारियों को जोड़ कर हादसे की वजह तक पहुंचा जा सकेगा।

-जांच के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में कोई हादसा न हो।

विरोधाभासी बयान

-हादसे को लेकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर जेल्स शर्मा से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसने अभी कोई बयान दर्ज नहीं कराया है।

-कोच कंडेक्टर उदय शंकर ने अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि हादसे की रात उन्हें कोई झटका महसूस नही हुआ।

-उदय शंकर ने बताया कि वह 7 साल से इस गाड़ी पर चल रहे हैं।

-बताते चलें, कि ट्रेन हादसे में सकुशल बच गए लोगों में से कई यात्रियों ने कहा है कि हादसे से पहले डिब्बो में कई बार झटके लगे थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

ट्रेन हादसे की जांच शुरू, यात्रियों ने कहा पहले से लग रहे थे झटके, कंडक्टर का इनकार

ट्रेन हादसे की जांच शुरू, यात्रियों ने कहा पहले से लग रहे थे झटके, कंडक्टर का इनकार



zafar

zafar

Next Story