×

रेलवे ने शुरू की कैशलेस टिकट की तैयारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से मिलेगी किराए में छूट

By
Published on: 14 Dec 2016 11:03 AM IST
रेलवे ने शुरू की कैशलेस टिकट की तैयारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से मिलेगी किराए में छूट
X

गोरखपुर: नोट बंदी के बाद पीएम मोदी के कैशलेस इंडिया बनाने की तर्ज पर रेलवे अपने सभी टिकट काउंटरो को कैशलेश करने की प्रक्रिया में जुट गया है। पहले चरण में देश भर में दस हजार स्वाइप मशीन लगाई जाएगी। इसको लेकर बोर्ड स्तर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से वार्ता शरू हो चुकी है। जल्द ही टिकट के लिए जेब में कैश ले जाने से मुक्ति मिलेगी। चेंज पैसे लेकर जाने का झन्झट भी खत्म हो जाएगा।

-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी गोरखपुर, लखनऊ और छपरा समेत 12 स्टेशनों पर कुल 408 स्वाइप मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

-इसमें 89 आरक्षण कार्यालय (पिआरएस),106 जनरल सह आरक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस सह पिआरएस ) तथा 213 जनरल टिकट (काउंटर यूटीएस) शामिल है।

ये भी पढ़ें...रेलवे के टिकट काउंटर पर स्वाइप मशीनों के जरिये करे भुगतान, नहीं होगी असुविधा

-मुख्यालय गोरखपुर में ही धर्मशाला बाज़ार स्थित आरक्षण कार्यालय में 11 काउंटर कार्य कर रहे है।

-जबकि जनरल टिकट की बुकिंग के लिए 20 काउंटर स्थापित है। यहां से रोजाना औसत 40 हजार लोग टिकट बुक करते है।

लगेगा जैसे कर रहे है खरीदारी

-बाजारों की तरह काउंटरों पर भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाएगा।

-यात्री बुकिंग क्लर्क को आवेदन पत्र देने के बाद काउंटर पर स्थापित स्वाइप मशीन में अपना कार्ड स्वैप करेंगे।

-निर्धारित बैंक खाता से किराया कटने के बाद मशीन से दो रशीद निकलेगी।

-बुकिंग क्लर्क एक रसीद अपने पास रख लेगा और दूसरा आवेदनकर्ता को दे देगा।

ये भी पढ़ें...रेलवे कर रहा ‘फ्लेक्सी फेयर’ में बदलाव, अब राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में भी मिलेगा RAC टिकट!

किराए में मिलेगी छूट

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से मिलेगी किराया में छुट दो हजार और उससे ऊपर तक के आरक्षित टिकट बुक कराने पर 30 दिसंबर तक किराए में 75 फीसदी की छूट मिलेगी।



Next Story