×

रेलवे टेंडर घोटाला: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए राबड़ी-तेजस्वी, अब इस तारीख को लालू की होगी पेशी

Aditya Mishra
Published on: 19 Nov 2018 11:57 AM IST
रेलवे टेंडर घोटाला: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए राबड़ी-तेजस्वी, अब इस तारीख को लालू की होगी पेशी
X

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। जहां एक तरफ लालू प्रसाद यादव की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए।

वहीं लालू पसाद यादव के आज विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने पेश होने की बात कही जा रही थी लेकिन खराब सेहत की वजह से वे आज कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पाए।

जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा है कि 20 दिसंबर को लालू यादव के साथ राबड़ी और तेजस्वी को भी कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

जानिए क्या है रेलवे टेंडर घोटाला मामला

जानकारी के मुताबिक़ लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि 2005-06 में उन्होंने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए कोचर बंधुओं को आईआरसीटीसी के रांची और पुरी के होटल लीज पर दिलाये थे। जिसकी एवज में उन्होंने कोचर बंधुओं से तीन एकड़ जमीन ले ली थी। जिसके बाद लालू और उनके परिवार के खिलाफ जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें...कवि लालू यादव के बोल- रौंदोगे तो हिमाला बनूंगा, विष दोगे तो शिवाला बनूंगा

ये भी पढ़ें...चारा घोटाला : लालू यादव दोषी करार, 3 जनवरी को सजा का ऐलान

ये भी पढ़ें...आयकर विभाग ने लालू यादव से पूछा- रैली के लिए कहां से आया पैसा?



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story