
आगरा: शाहगंज रेलवे लाइन के पास बम होने की सूचना से मंगलवार सुबह इलाके में दहशत फैल गई। आनन फानन में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। जांच के बाद पता चला कि बम लगने वाली वस्तु रॉकेट लॉन्चर का कैप है। अब पुलिस इस कैप के यहां पहुंचने की छानबीन में जुट गई है।
रॉकेट लॉन्चर का कैप मिला
-उरी में हुए आतंकी हमले के बाद आगरा में भी एयरपोर्ट और दूसरे महत्वपूर्ण स्थलों पर अलर्ट जारी किया गया है।
-ऐसे में, शाहगंज रेलवे लाइन के पास बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास पड़े रॉकेट लॉन्चर के कैप को जब्त कर लिया।
-इस दौरान करीब घंटे भर तक अफरातफरी और दहशत का माहौल बना रहा।
ट्रेनें रोकी गईंं
-बम की सूचना के बाद इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया।
-रोकी गई ट्रेनों को बम न होने की पुष्टि और रॉकेट लॉन्चर कैप जब्त किए जाने के बाद ही रवाना किया गया।
-आतंकी आगरा में हमले की धमकी दे चुके हैं, इसलिए खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद ताजमहल, आगरा किला और सिकंदरा स्मारक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-स्मारकों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले की जाएगी। एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी इसकी तैयारी कर रहे हैं।
स्मारकों की सुरक्षा कड़ी
-रेड जोन यानी ताजमहल परिसर में सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उन्हें अत्याधुनिक हथियार दिए गए हैं।
-इसके अलावा यलो जोन यानी ताज के बाहर 500 मीटर के हिस्से में भी बोलार्ड बैरियर लगाकर सुरक्षा जवान ताज की नाकेबंदी कर रहे हैं।
-गृह मंत्रालय ने आगरा किला और अकबर टॉम्ब के लिए तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों को हटाकर उनके स्थान पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है।
आगे की स्लाइड में देखिए अन्य फोटो…
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App