×

Lucknow News: रेलवे की होली पर विशेष ट्रेन सेवा: कोचों की संख्या और संरचना, इन समय पर चलेंगी ये गाड़ियां

रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 03513/03514 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित होली विशेष गाड़ी के संचालन की घोषणा की है।

Virat Sharma
Published on: 12 March 2025 8:35 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo Social Media

Lucknow News: रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 03513/03514 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित होली विशेष गाड़ी के संचालन की घोषणा की है। यह गाड़ी आसनसोल से 12 मार्च, 2025 को और गोरखपुर से 13 मार्च, 2025 को एक फेरे के लिए चलेगी।

आसनसोल-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का समय

गाड़ी 03513 आसनसोल से 12 मार्च, 2025 को 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए 13 मार्च, 2025 को गोरखपुर 10.15 बजे पहुंचेगी। इसमें शामिल प्रमुख स्टेशन हैं: चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, सिमुलतला, झाझा, जमुई, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान और देवरिया सदर।

गोरखपुर-आसनसोल वापसी यात्रा का समय

वापसी यात्रा में गाड़ी 03514 गोरखपुर से 13 मार्च, 2025 को 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और आसनसोल 14 मार्च, 2025 को 03.45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा तय करेगी, जिनमें गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बड़हिया, जमुई, झाझा, सिमुलतला, और जसीडीह शामिल हैं। वहीं इस विशेष ट्रेन में शयनयान और सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16 कोच, साथ ही एसएलआरडी के 02 कोच लगाये जायेंगे। कुल 18 अनारक्षित कोचों के साथ यह गाड़ी संचालित होगी।

नई दिल्ली-दरभंगा अनारक्षित होली विशेष गाड़ी का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 04408 नई दिल्ली-दरभंगा अनारक्षित होली विशेष गाड़ी का संचालन 12 मार्च, 2025 को किया जाएगा। यह गाड़ी नई दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी और गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

कोचों की संख्या और संरचना

इस ट्रेन में 09 साधारण द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी और 02 एसएलआर कोच सहित कुल 19 अनारक्षित कोच होंगे। तो वहीं इसके अतिरिक्त 04418 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अनारक्षित होली विशेष गाड़ी का संचलन 12 मार्च, 2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से सम्भावित समय 18.30 बजे किया जायेगा। यह गाड़ी गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर ठहराव देते हुये अनिर्धारित समय पर चलाई जायेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 01 कोच सहित कुल 13 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story