×

GOOD NEWS: रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन, होली पर लोगों को मिली राहत

Admin
Published on: 14 March 2016 1:38 PM IST
GOOD NEWS: रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन, होली पर लोगों को मिली राहत
X

लखनऊ: होली को लेकर लोग तैयारियों में जुटने लगे है। रंगों के मौसम को और रंगीन बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी। थावे रेलखंड से होकर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी रेलवे ने दी है। स्पेशल ट्रेन इस महीने के लिए चलेगी। होली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी।स्पेशल ट्रेन का समय

कटिहार से फिरोजपुर के बीच अप 05717 स्पेशल ट्रेन 17 मार्च, 24, 31 मार्च को थावे शाम 6:50 बजे पहुंचेगी और 6:55 बजे रवाना होगी। उसी तरह डाउन 05718 फिरोजपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 18, 25 मार्च और एक अप्रैल को 1:20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 1:25 बजे रवाना होगी।उसी तरह गुवाहाटी से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन उप 05609 18 मार्च, 25 मार्च, 30 मार्च को शाम 6:30 बजे पहुंचेगी और 6:35 बजे रवाना होगी। उसी तरह 05610 गोरखपुर से गुवाहाटी के लिए 19 मार्च तथा 26 मार्च को 2:35 बजे ट्रेन थावे जंकशन पर पहुंचेगी तथा 6:40 बजे रवाना होगी।लखनऊ-पाटलिपुत्र के बीच चलेगी ट्रेन

गंगा नदी पर बने दीघा पुल ने दो राज्यों की राजधानियों की दूरी कम करके उन्हें नजदीक ला दिया है। अब पटना से लखनऊ तक की राह और आसान हो गयी है। फिलहाल, पूर्वांचल के लोगों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से पाटलिपुत्र तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है।14 मार्च से गोरखपुर-छपरा-गोंडा होते हुए यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी। इस तरह रेलवे ने होली में स्पेशल ट्रेन देकर लोगों की होली की खुशी दोगुनी कर दी है।



Admin

Admin

Next Story