TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP के केजरीवालः राज बब्‍बर बोले- कांग्रेस आई तो बिजली का बिल होगा हाफ

By
Published on: 10 Sep 2016 10:41 AM GMT
UP के केजरीवालः राज बब्‍बर बोले- कांग्रेस आई तो बिजली का बिल होगा हाफ
X

इलाहाबाद: केजरीवाल की तर्ज पर यूपी में भी कांग्रेस ने बिजली के बिलों को हाफ करने का वादा किया है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि यूपी में कांग्रेस जीती तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। साथ ही बिजली का बिल हाफ लिया जाएगा। यूपी में अन्य दलों से गठबंधन के सवाल पर गोलमाल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी राजनैतिक दल से नहीं बल्कि जनता से गठबंधन करेगी।

देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए उन्होंने बताया कि 13 तारीख को बकरीद पड़ने के कारण राहुल अब 13 की बजाय 14 सितंबर को संगम नगरी पहुंचेंगे। 15 सितंबर को स्वराज भवन से उनका भव्य रोड शो निकलेगा। कार्यक्रम में बदलाव होने पर उनकी खाट सभा भी स्थगित हो गई है।

यह भी पढ़ें... CM कैंडिडेट शीला दीक्षित ने किया रोड शो, भीड़ से कहा- हमे ऐसे ही करते रहिए सपोर्ट

राज बब्‍बर ने बीजेपी पर लगाए आरोप

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी को बेवजह परेशान कर रहे हैं। कभी उन पर अनर्गल टिप्पणी की जाती है तो कभी उनके कार्यक्रमों पर निशाना साधा जाता है। इतने पर भी दिल नहीं भरता तो बीजेपी की मानसिकता के लोग राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मुक़दमे दाखिल करने लगते हैं। राज बब्‍बर ने कहा कि बीजेपी राहुल के नाम से घबराती है।

और क्‍या कहा राज बब्‍बर ने

-राज बब्बर ने शनिवार को इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी राहुल गांधी के नाम से घबराती हैं।

-इसीलिए उन पर बेवजह के आरोप लगाती है और उनके खिलाफ अनाप- शनाप बयानबाजी करती है।

-राज बब्बर के मुताबिक बीजेपी सरकार ने देश को दो हिस्सों में बांट कर रख दिया है।

-एक हिस्सा भारत के नाम से जाना जाता है, जिसमे गरीब और किसान रहते हैं।

-जबकि दूसरा हिस्सा इंडिया जहां विजय माल्या जैसे भगोड़े उद्योगपतियों को रखा जाता है।

-जनता के रुझान से साफ है कि कांग्रेस के प्रति लोगों को विश्वास आ रहा है।

-किसान युवा और व्यापारी सभी कांग्रेस के साथ आ रहे हैं।

-जब तक यूपी में जाति धर्म सम्प्रदाय से अलग हटकर सरकार नहीं बनायेंगे यूपी का विकास संभव नहीं है।

-प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था में एक भय फैला रखा है लोग अब उससे निजात पाना चाहते हैं।

-मिडिया के पूछने पर कि आप का प्रतिद्वंदी कौन तो उन्होंने कहा कि वो है जिसने प्रदेश में लूटतंत्र मचा रखा है। जो उन्माद की राजनीति कर रहा है।

अखिलेश के बयान पर क्या बोले राज बब्बर

-राहुल अच्छे हैं अगर अखिलेश जी ने कहा है तो राहुल अच्छे हैं तो सही कहा है अच्छे को अच्छा ही कहा जाता है।

-राहुल गांधी के अयोध्या जाने वाली बात को हंसकर टालते हुए कहा की भगवान को पाने के लिए भक्त के पास ही जाना पड़ता है

-वैसे भी हिंदू जाता है बजरंगबली के पास और मुसलमान जात है अली के पास।

Next Story