TRENDING TAGS :
राज किशोर यादव का UPSSSC चेयरमैन पद से इस्तीफा, अखिलेश सरकार में मिला था तोहफा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के चेयरमैन राज किशोर यादव ने बुधवार (05 अप्रैल) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के चेयरमैन राज किशोर यादव ने बुधवार (05 अप्रैल) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव राहुल भटनागर को सौंपा है। यूपी में योगी सरकार आने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में हडकंप मचा हुआ है। राज किशोर यादव अखिलेश सरकार में काफी करीबी अफसरों में से एक थे।नतीजतन आयोग बनाए जाने के बाद राज्य संपत्ति अधिकारी रहे रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर राजकिशोर यादव को इसका अध्यक्ष बना दिया गया।
यह भी पढ़ें ... सपा को लगा एक और झटका, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने दिया इस्तीफा
बता दें, कि यूपीएसएसएससी ने 11 हजार पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इंटरव्यू पर पहले ही रोक लगा दी थी। 19 मार्च को बीजेपी सरकार के गठन के बाद राज्यपाल राम नाईक ने सभी न्यू टेंडर भर्ती और इंटरव्यू पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें ... एक्शन में योगी: अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट के कामों की जांच, 45 दिन में मांगी रिपोर्ट
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपीएसंएसएससी और यूपीपीएससी के एग्जाम में किसी खास जाति (यादवों) को विशेष तहजीह मिलने की शिकायतें मिली थी। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसंएसएससी के चेयरमैन राज किशोर यादव और यूपीपीएससी चेयरमैन अनिरुद्ध यादव को तलब किया था।