×

Raj Thackeray Ayodhya visit: BJP MP बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे के विरोध में लगवाए पोस्टर, बोले- पहले माफी मांगो

बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा, अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं, तो उन्हें रामनगरी में घुसने नहीं देंगे।

aman
Written By amanPublished By Rakesh Mishra
Published on: 7 May 2022 10:40 AM GMT
Raj Thackeray Ayodhya visit: BJP MP बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे के विरोध में लगवाए पोस्टर, बोले- पहले माफी मांगो
X

BJP MP Brij Bhushan Singh On Raj Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) आने से पहले ही सियासत तेज हो गई है। दरअसल, अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद (MP) बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ पोस्टर लगवाए हैं। बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश और अयोध्या जाने से पहले उत्तर भारतीयों (North Indian) से माफी मांगने को कहा है।

अयोध्या से बीजेपी सांसद (BJP MP Ayodhya) बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा, अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना अयोध्या आते हैं, तो उन्हें रामनगरी में घुसने नहीं देंगे। इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इसे लेकर शहर में पोस्टर भी लगवाए हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'उत्तर भारतीयों को अपराधी कहने वाले राज ठाकरे माफी मांगो या फिर वापस जाओ।'


पोस्टर-होर्डिंग्स पर क्या लिखा?

बीजेपी के सांसद द्वारा लगवाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स पर लिखा है, 'हम उत्तर भारतीय राम के वंशज हैं। उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान से राम का अपमान है। बिना माफी मांगे अयोध्या आने पर हम उत्तर भारतीय राज ठाकरे का विरोध करेंगे।'

सीएम योगी भी न मिलें

इतना ही नहीं, बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह आगे कहते हैं, 'राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Andolan) में ठाकरे परिवार की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री योगी से निवेदन किया है कि जब तक वो माफी नहीं मांगते, तब तक योगी आदित्यनाथ को भी उनसे नहीं मिलना चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story