TRENDING TAGS :
Raja Bhaiya: मां की लड़ाई में राजा भैया और अक्षय प्रताप के सामने बेटी राघवी, भदरी रियासत में बगावत
Raja Bhaiya Daughter: मम्मी पापा के झगड़े में अब राघवी कुमारी ने राजा भैया के खिलाफ बोला है।
Raja Bhaiya Daughter: प्रतापगढ़ की सीट कुंडा से विधायक और जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की पारिवारिक कलह शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है। पत्नी भानवी कुमारी के आरोपों पर कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने एक ऑडियो शेयर करते हुए जवाब दिया था। अब मम्मी-पापा के झगड़े में बेटी राघवी कुमारी की एंट्री की है। उन्होंने कुंवर अक्षय प्रताप के ट्वीट का करारा जवाब दिया है। इससे समझ आ रहा कि भदरी रियासत में बगावत चल रही है।
अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के आरोपों पर जवाब देते हुए भानवी और राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने कहा, "सच सिर्फ़ इसलिए नहीं बदल जाता क्योंकि वे किसी को कुछ और कहने के लिए मजबूर करते हैं। आप सभी मेरे बूढ़े नाना नानी को हमारे खिलाफ बोलने के लिए परेशान कर रहे हैं ताकि बाद में इसका दुरुपयोग कर सकें। आप सच जानते हैं कृपया भगवान से डरें।" उन्होंने अपनी दादी के साथ फोटो भी साझा किया था। बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी के झगड़े के बाद से दोनों बेटियां मां के साथ रहती हैं। जबकि दोनों बेटे राजा भैया के साथ प्रतापगढ़ में ही रहते हैं। राजा भैया के कार्यक्रमों में उनके साथ नजर भी आते हैं।
भानवी कुमारी ने लगाये कई आरोप
भानवी कुमारी ने बीते दिनों रघुराज प्रताप के खिलाफ 18 पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने राजा भैया और उनकी बहन यानी साली के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया था। भानवी ने यह भी कहा कि राजा भइया के संबंध के चलते उनकी बहन साध्वी गर्भवती भी हो गयी थीं। जिसके बाद में अबॉर्शन कराया गया था। सास पर निजता में दखल डालने और पति से दूर रखने की बात कही है। आरोप है कि राजा भइया की मां उन्हें कंट्रोल में रखती थी। वह उन्हें पति के साथ कमरे में रहने भी नहीं देती थी।
अक्षय प्रताप ने भानवी कुमारी के लिए बोली थी ये बातें
एमएलसी गोपालजी ने एक्स में लिखा था कि जो शुभचिंतक ये कह रहे हैं कि घर का मामला घर में निपट जाता तो अच्छा रहता, वे कृपया ध्यान दें कि घर का मामला घर के बाहर ले कौन गया? एफआईआर कोई घर की बात नहीं होती। भैया के ऊपर झूठा मामला दर्ज कराया गया है, लोगों के सामने सच्चाई आये ये आवश्यक है।
माननीय राजा भैया के ख़िलाफ़ भानवी सिंह की एफआईआर की ख़बर काफ़ी सुर्खियों में है, हो भी क्यों ना राजा भैया TRP बढ़ाने वाला नाम जो हैं। गत चार वर्षों से तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिसपर कोर्ट ने सभी पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर भानवी सिंह के ही अनुरोध पर रोक लगा रखी है। मर्यादा के कारण भैया ने आज तक इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। मेरे ऊपर, भैया के सहयोगियों, सेवकों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कराने से जब मन नहीं भरा तो आज भैया के ऊपर भी झूठी एफआईआर करा दी। भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे, बैठना चाहिए भी नहीं।
अब इनका असली चरित्र आप सभी के सामने लाने का समय आ गया है, भानवी जी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। प्रस्तुत ऑडियो में भानवी सिंह की मां श्रीमती मंजुल सिंह अपनी पुत्री भानवी से मार खाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। बताते चलें कि भानवी सिंह के घर का नाम ‘मोनू’ है जिसे आप ऑडियो में सुनेंगे। जिनको लग रहा हो कि ऑडियो फर्जी है, उनके लिए वो पत्र भी संलग्न है जिसमें भानवी सिंह की 75 वर्षीय वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार बार पीटे जाने, गाली गलौच करने, धमकी देने से आतंकित होकर पुलिस आयुक्त लखनऊ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है। भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इनका असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो, वीडियो, अभिलेखों के रूप में मौजूद हैं जो समय समय पर आपके सामने लाता रहूंगा।