TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राजा भइया की जनसत्ता- मजदूर, किसान-जवान के लिए संकल्पित, रैली में उमड़ा जन सैलाब

राजधानी के रमाबाई मैदान में शुक्रवार को आयोजित राजा भैया की रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। राजा भैया के राजनीतिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित रैली रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। 30 साल तक बतौर निर्दलीय विधायक सफल सियासी पारी खेल चुके कुंडा (प्रतापगढ़) के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक नयी पार्टी का गठन कर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

Anoop Ojha
Published on: 30 Nov 2018 4:58 PM IST
राजा भइया की जनसत्ता- मजदूर, किसान-जवान के लिए संकल्पित, रैली में  उमड़ा जन सैलाब
X

लखनऊ: राजधानी के रमाबाई मैदान में शुक्रवार को आयोजित राजा भैया की रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। राजा भैया के राजनीतिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित रैली रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। 30 साल तक बतौर निर्दलीय विधायक सफल सियासी पारी खेल चुके कुंडा (प्रतापगढ़) के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक नयी पार्टी का गठन कर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।रैली को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा हम दलित विरोधी नहीं हैं, दलितों को न्याय मिलना चाहिए और मुआवजा भी लेकिन गैर दलितों को भी मुआवजा मिले ये हमारा एजेंडा है।

यह भी पढ़ें .......रमाबाई मैदान में अपनी ‘ताकत’ दिखायेंगे राजा भैया, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा आरक्षण का लाभ ले चुके आईएएस पीसीएस और अधिकारियों को आरक्षण से बाहर करके गरीबों को लाभ देना चाहिये,हत्या और बलात्कार पर क्या जाति देखकर मुआवजा देना चाहिए ? SCST संसोधन एक्ट पर सभी राजनैतिक दल एकजुट हो गये, समानता की लड़ाई के लिय हमारी पार्टी काम करेगी।

राजा भैया ने कहा, हमारी पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग में प्रक्रिया चल रही है, जनसत्ता दल, जनसत्ता पार्टी या जनसत्ता लोक तांत्रिक पार्टी में से कोई नाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें .......जल्द ही राजनीतिक दल बनाने वाले हैं राजा भैया, शुरू कर दी है प्रक्रिया

दलित और गैर दलित के बीच के खाई को समाप्त करेंगे

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा,हमारी पार्टी का एजेंडा है कि सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के सीमा पर शहीद होने पर 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।हमारी पार्टी किसानों और जवानों के लिए समर्पित है।

यह भी पढ़ें .......कुंडा विधायक के निजी विमान में तकनीकी खराबी , पायलट और राजा भैया ने कूद कर बचायी जान

असमानता का बीज बोने वालों को नहीं थी इसकी उम्मीद

उन्होंने कहा जब सामाजिक विद्वेष का बीज बोया जा रहा था, जब समाज में असमानता की नींव रखी जा रही थी, तब ऐसा करने वाले लोगों और किसी राजनीतिक दल को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि एक दिन रमाबाई आम्बेडकर मैदान में सामजिक विद्वेष और असमानता के खिलाफ आप सब खड़े हो जाएंगे और इतनी विशाल, इतनी बड़ी जनसत्ता रैली हो जायेगी।

यह भी पढ़ें .......यूपी विधानसभा चुनाव: कुंडा से राजा भैया आगे चल रहे हैं2017/

अनाज का मूल्य एक सप्ताह के अंदर

समय से बिजली, समय से पानी समय से खाद इस तरह की मामूली समस्याएं हैं किसानों की। जनसत्ता पार्टी गन्ना किसानों सहित सभी किसानों के खरीदा गये अनाज का मूल्य एक सप्ताह के अंदर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें .......राजा भैया के पिता और प्रशासन मोहर्रम के दिन पूजन व भण्डारा पर आमने-सामने

जवानों की राहत राशि एक करोड़ रुपया

सीमा पर शहीद होने वाले जवानों की राहत राशि एक करोड़ रुपया दी जाएगा, इसमें जातिपात का भेदभाव नहीं किया जाएगा।आज अगर मुआवजा दिया जा रहा है तो वो जाती देखकर किया जा रहा है, हम समानता का अधिकार चाहते हैं, यह हमारा मौलिक अधिकार है।

यह भी पढ़ें .......प्रतापगढ़: पिछली बार सपा का रहा था वर्चस्व, इस बार होगी कांटे की लड़ाई

चिड़िया की कहानी

राजा भैया ने एक चिड़िया की कहानी सुनाकर कहा, जंगल में लगी आग को जब एक चिड़िया चोंच में पानी लाकर बुझाने में लगी, तो उससे सवाल हुआ कि ये क्या ? इससे आग बुझेगी क्या ? चिड़िया ने जवाब दिया कि मुझे पता है कि मुझ छोटी के प्रयास से यह आग भले ना भुझे पर 'जब इतिहास लिखा जाएगा तो में मेरा नाम, आग लगाने वालों में नहीं आग बुझाने वालों में लिखा जाएगा।

रैली का नजारा

लाखों की भीड़, मंच खचाखच भरा, तोरण, तुरही, युद्ध-वाद्यों की गगन गुंजित करने वाली ध्वनि, और उसके बीच चहुँओर एक गूँज.......

.........जय रघुराज.....जय रघुराज.....जय-जय, जय-जय, जय रघुराज.......

मंच पर अक्षय प्रताप सिंह 'गोपाल जी' पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार, विधायक विनोद सरोज, एवं अन्य साथियों सहित राजा भैया ने मंच से सामने मौजूद जनता जनार्दन का अभिवादन किया फिर अपना भाषण शुरू किया।

जनसत्ता ही होगा पार्टी का नाम

पार्टी गठन की घोषणा के बाद यह उनकी पहली रैली है। वैसे तो रघुराज केसमर्थकों ने इस रैली को ‘राजा भइया रजत जंयती अभिनंदन समारोह’ का नाम दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि राजा भैया ने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए इस रैली का आयोजन किया है।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story