×

Raja Bhaiya: राजा भैया और अक्षय प्रताप की तीन पुस्तों की दोस्ती में दरार! क्यों पत्नी भानवी ने दर्ज कराई एफआईआर

Raja Bhaiya Wife Bhanvi Kumari Singh: दरअसल राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पर केस दर्ज कर दिया है।

Jugul Kishor
Published on: 20 Feb 2023 12:00 PM IST (Updated on: 20 Feb 2023 12:03 PM IST)
Raja Bhaiya Wife Bhanvi Kumari Singh lodged an FIR against MLC Akshay Pratap
X

 राजा भैया और MLC अक्षय प्रताप (Pic: Social Media)

Raja Bhaiya Wife Bhanvi Kumari Singh: प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच का संबंधों की गहराई हर कोई जानता है। लोग अक्षय प्रताप को राजा भैया का छोटा भाई मानते हैं जबकि वह उनके दोस्त हैं। मालूम हो कि ये दोस्ती सिर्फ राजा भैया कि नहीं बल्कि तीन पुस्तों से चली आ रही। लेकिन इस बीच एक ऐसी बड़ी खबर आई जिसने सबको आश्चर्य में डाल दिया। दरअसल, राजा भैया की पत्नी ने अक्षय प्रताप के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पर केस दर्ज करा दिया है। उन्होंने अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज करवाया है। भानवी कुमारी सिंह ने विधायक पर फर्जीवाड़े समेत कई अन्य मामलों के केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इनके पीछे क्या वजहें हैं ये अभी साफ नहीं हुआ। लेकिन ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि वाकई दोनों के संबंधों में खटास आ गई है।

राजा भैया के करीबी हैं अक्षय प्रताप सिंह

अक्षय प्रताप को राजा भैया का काफी करीबी माना जाता है। ऐसे में राजा भैया की पत्नी भानवी की ओर से अक्षय के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा शुरु हो गयी है। अक्षय प्रताप सिंह सांसद भी रह चुके हैं। एमएलसी को फर्जी पते पर रिवाल्वर का लाइसेंस रखने के मामले में सजा मिल चुकी है। तीन बार एमएलसी और एक बार सांसद रह चुके हैं। अब उनके खिलाफ राजाभैया की पत्नी द्वारा केस करने के बाद तरह-तरह की चर्चा चल रही है। आपसी संबंध बिगड़ने की भी चर्चा हो रही है।

जामो अमेठी राजघराने और भदरी रियासत का ऐसा रहा रिश्ता

राजा भैया और गोपाल भैया का राजघराना जरूर अलग-अलग है, लेकिन इन राजघराने का याराना सदियों पुराना है। जामो अमेठी राजघराने और भदरी रियासत की तीन पीढ़ियां एक-दूसरे के साथ हमेशा से खड़ी रही हैं। इस दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब प्रतापगढ़ से राजकुमारी रत्ना को संसदीय चुनाव में हराना था तो राजा भैया ने अपने भाई समान मित्र कुंवर अक्षय प्रताप को ही चुनाव लडवाया था। राजा भैया से किसी भी मामले में कुंवर अक्षय प्रताप की हनक या रियासत कम नहीं रही है। 2004 में राजकुमारी रत्ना को हरा कर कुंवर प्रतापगढ़ सांसद बने थे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story