TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे गोरखपुर के अर्थी बाबा, श्मशान पर खोला कार्यालय
लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव लड़ चुके राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा को भला कौन नहीं जानता है। वह अपने अजब-गजब कारनामों के कारण हर
गोरखपुर: लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव लड़ चुके राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा को भला कौन नहीं जानता है। वह अपने अजब-गजब कारनामों के कारण हर चुनाव के दौरान सुर्खियों में रहते हैं। वह किसी भी चुनाव में पर्चा भरने से नहीं चूंकते हैं। उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में भी हाथ आजमाया था। यह अलग बात है कि उन्हें किसी भी चुनाव में सफलता नहीं मिली। लेकिन, अब उनकी नजर देश के सबसे बड़े पद के लिए होने वाले चुनाव पर है। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में कूदने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने आज श्मशान घाट पर अपना कार्यालय खोलकर मृत सांसद और विधायकों की आत्माओं को उनकी मदद का आह्वान भी किया है।
गोरखपुर के राजघाट स्थित श्मशानघाट पर दाह संस्कार करने आए लोग एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा को देखकर हैरत में नहीं है। क्योंकि चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा और विधानपरिषद चुनाव, वह हर चुनाव में अपना प्रधान कार्यालय इसी श्मशान घाट पर खोलते हैं। इस बार भी राष्ट्रपति पद के चुनाव में पर्चा दाखिल करने के पहले वह अघोड़ी बाबाओं से आशीर्वाद लेकर श्मशान घाट पर कार्यालय खोला है। वह यहां पर मृत सांसद और विधायकों की आत्माओं को उनकी मदद का आह्वान कर रहे हैं, जिससे वह भ्रष्ट सांसद और विधायकों को सबक सिखा सकें। उनके साथ बैठे अघोड़ी बाबा भी उनकी जीत की दुआ कर रहे हैं।
राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का मानना है कि वह ईमानदार छवि के नेता हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार चुनाव जीतकर राष्ट्रपति भी बनेंगे। वह कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आत्माएं उनकी मदद करेंगी। वह कहते हैं कि एमएलए और एमपी अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाते नहीं हैं। लेकिन, श्मशान घाट पर जरूर आते हैं। जब विधायक और सांसद यहां पर आते हैं तो वह उनसे मिलते हैं और मदद की अपील करते हैं।
वह कहते हैं कि एनडीए ने एक दलित को उम्मीदवार बनाया है। क्या वह एक दलित को उम्मीदवार बनाकर सभी दलितों को खाना देंगे। वह कहते हैं कि उनका पर्चा भरा गया, तो महागठबंधन उनके साथ होगा। उनको विश्वास है कि ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं है जो उनके खिलाफ चुनाव लड़ सके। वह ईमानदार हैं और प्रदूषण, भ्रष्टाचार और आरक्षण का मुद्दा उठाते रहते हैं। उनका कहना है कि अघोड़ी बाबा ने मंत्र मारा है और उनकी मदद से वह सदन तक पहुंच सकते हैं।
वहीं अघोड़ी बाबा ने भी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा को अपना पूरा आशीर्वाद देते हुए उनके जीत की कामना की है। दाह संस्कार में आए यशवंत बघेल का कहना है कि अर्थी बाबा समाज में रहते हुए अपनी व्यंगात्मक शैली में लोगों को जो संदेश दे रहे हैं उसकी वह सराहना करते हैं। वह कहते हैं कि ऐसे लोगों का भी समाज में रहना जरूरी है। कुछ लोग अपनी बात सीधे कहते हैं और कुछ लोग अलग शैली में अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं। इनके काम से किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। वह इनका समर्थन करते हैं। वहीं अर्थी बाबा के समर्थक कमलेश भी मानते हैं कि अर्थी बाबा का यह तरीका काफी अनोखा है। वह अर्थी बाबा का समर्थन करते हैं।