×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जहरीली शराब से मौत पर बोली सपा- देखना है CM कार्यवाही का साहस जुटा पाते हैं या नहीं?

मुख्यमंत्री ने जांच और कार्यवाही का आदेश देकर केवल प्रशासनिक खानापूरी कर दी है। ऐसी जांचे और आदेश, जब भी ज़हरीली शराब पीने से मौते होती है, जारी होते ही रहते है। देखना है डी.एम. एस.एस.पी. पर कार्यवाही का साहस मुख्यमंत्री जी जुटा पाते हैं या नहीं?

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 7:34 PM IST
जहरीली शराब से मौत पर बोली सपा- देखना है CM कार्यवाही का साहस जुटा पाते हैं या नहीं?
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में जहरीली शराब पीने से हुई मौतें अत्यंत दुःखद हैं। इसके पीछे भाजपा सरकार की अक्षम्य लापरवाही तथा संवेदनहीनता है।

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के बजाय हर दुर्घटना के बाद सिर्फ कागजी लीपापोती करके बैठ जाता है। मृतक आश्रितों को मुआवजा बांटकर ही परिवारों को हुई क्षति पूरी नहीं की जा सकती है। उनके भविष्य की भी चिंता की जानी चाहिए क्योंकि जो जाने गई हैं उनकी दोषी सरकारी व्यवस्था भी है।

ये भी पढ़ें- CM ने दी बसंत पंचमी पर प्रदेशवासियों व कुंभ में स्नान हेतु पधारे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

यह तो सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश में पहले भी ज़हरीली शराब के धंधे ने बहुत सी जाने ली हैं। आबकारी एक्ट की धाराओं में कड़ी सजाओं का भी प्राविधान है। अभी हाल में मुख्यमंत्री ने ज़हरीली शराब से मौत पर डी.एम. और एस.एस.पी. को भी जिम्मेदार ठहराने का हुक्म सुनाया था। पर यह भाजपा नेतृत्व के फरेबी बयानों की तरह ही साबित हुआ है क्योंकि अब तक तो किसी बड़े अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई नहीं है।

ये भी पढ़ें- विधायक सुभाष पासी पत्नी के साथ राज्यपाल से किए मुलाकात

यह बात भी छुपी नहीं है कि अवैध शराब का धंधा अवैध वसूली के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की जानकारी में चलता है। इसको सत्ता दल के किसी न किसी नेता का संरक्षण भी मिल रहा होगा। अब तो भाजपा सरकार ने गौ सेवा के नाम पर शराब की ज्यादा से ज्यादा बिक्री बढ़ाने को प्रोत्साहित किया है।

मुख्यमंत्री ने जांच और कार्यवाही का आदेश देकर केवल प्रशासनिक खानापूरी कर दी है। ऐसी जांचे और आदेश, जब भी ज़हरीली शराब पीने से मौते होती है, जारी होते ही रहते है। देखना है डी.एम. एस.एस.पी. पर कार्यवाही का साहस मुख्यमंत्री जी जुटा पाते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- पुलिस ने मिलावटी शराब के हजारों क्वार्टर के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story