TRENDING TAGS :
राजेश साहनी संदिग्ध मौत मामले की CBI जाँच पर सस्पेंस
एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए गृह विभाग ने पत्र भेजा है। गृह विभाग ने पूरे मामले और घटनाक्रम की डिटेल्स के साथ सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश का पत्र केंद्र को भेजा गया है।
लखनऊ : एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए गृह विभाग ने पत्र भेजा है। गृह विभाग ने पूरे मामले और घटनाक्रम की डिटेल्स के साथ सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश का पत्र केंद्र को भेजा गया है। केंद्र ने गृह विभाग की सिफारिशी चिठ्ठी मिलने के बाद सीबीआई से कमेन्ट माँगा है। सीबीआई से इस मामले पर कमेन्ट मिलने के बाद मामले पर फैसला होगा। जानकारों का मानना है, कि इस बात की उम्मीद कम ही है सीबीआई मामले की जाँच ग्रहण करे। राजेश साहनी ने उत्तरखण्ड से आईएसआई एजेन्ट रमेश सिंह को हाल ही में गिरफ़्तार किया था।
यह भी पढ़ें .....एडिशनल SP राजेश साहनी मौत – सीएम ने दिया सीबीआई जांच के आदेश
गृह मंत्रालय ने CBI से माँगा कमेन्ट
एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी संदिग्ध मौत मामले की जाँच के लिए गृह विभाग ने भले ही सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दो हो लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि सीबीआई मामले की जाँच ग्रहन करेगी। दरअसल सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने आनन फानन में औचारिकताएँ पूर्ण कर सीबीआई जाँच के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिशी पत्र भेज दिया। जिस पर गृह विभाग ने सीबीआई से कमेन्ट माँगा है। जानकार कहते हैं इस मामले में अभी तक न तो कोई मुक़दमा दर्ज कराया गया है, और न परिजन इस मामले कुछ बोल रहे हैं। ऐसे में सीबीआई बिना किसी आधार के जाँच सम्भव है कि न ग्रहण करे। राजेश साहनी ने हाल ही में आईएसआई एजेन्ट को गिरफ़्तार किया था। इस मामले को भी साहनी की मौत से जोड़ कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें .....पीपीएस एसोसिएशन की मांग, राजेश साहनी की संदिग्ध मौत मामले की हो CBI जांच
दफ़्तर में हुई थी मौत, छुट्टी पर थे साहनी
दरअसल एटीएस दफ्तर में राजेश साहनी की संदिग्ध मौत के बाद से पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठ रहे हैं। क्यों कि पुलिस अफसरों के अनुसार राजेश साहनी को गोली लगने के बाद बिना हॉस्पिटल पहुंचाए मृत घोषित कर दिया था। इस के अलावा छुट्टी पर होने के बावजूद उन को आफिस किस ने बुलाया था इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।