×

राजनाथ ने सपा को बताया झूठा, कहा-किसानों के लिए दिए 2860 करोड़ रुपए

Admin
Published on: 28 Feb 2016 4:35 PM IST
राजनाथ ने सपा को बताया झूठा, कहा-किसानों के लिए दिए 2860 करोड़ रुपए
X

बरेली : होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने रविवार को बरेली में किसान रैली में कहा कि यूपी की सपा सरकार झूठ बोलती है कि ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा केंद्र ने नहीं दिया ।

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने क्या कहा :

-यूपी में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 2860 करोड़ रुपए दिए।

-यूपी सरकार इस मामले में जनता से लगातार झूठ बोल रही है।

-एक तिहाई से भी कम फसल की बर्बादी पर मुआवजे की फाइल पर पीएम ने रात में ही साइन करवाया था। ताकि एक दिन की भी देर नहीं हो।

-केंद्र सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है लेकिन कांग्रेस,सपा और बसपा को दिखाई नहीं दे रहा है।

-बरेली का सूरमा मशहूर है लिहाजा इन पार्टी के लोगों को यह लगाना चाहिए ताकि आंख की रोशनी बढ़े और वे चीजों को देख सकें।

उन्होंने जेएनयू का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि देश में कुछ ताकतें देशद्रोह को बढ़ावा दे रही हैं। सरकार कमजोर नहीं है ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना जानती है।



Admin

Admin

Next Story