TRENDING TAGS :
राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- यूपी को हम सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे
वाराणसी: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गरीबों के लिए दवाओं के दाम कई गुना तक केंद्र सरकार ने कम किए हैं। युवाओं के लिए मुद्रा योजना चलाई गई है। गरीब महिलायों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बंटे गए। इसके साथ ही यूपी में 3 करोड़ से अधिक जनधन खाते भी खोले गए। सोमवार (27 फरवरी) को राजनाथ सिंह ने वारणसी में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की बात कही।
भारत की व्यवस्था में संघीय ढांचा बहुत ही महत्वपूर्ण है। 80 प्रतिशत विकास की जिम्मेदारी राज्य सरकारों के माध्यम से ही होती है। यूपी सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि पहले केंद्र सरकार का जो रेवेन्यू होता था, उसका केवल 32 प्रतिशत ही मिलता था। जिसे बढ़ाकर कर हमारी सरकार ने 42 प्रतिशत किया है।
सीएम ने साधा निशाना
यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले गंभीरता से मंथन करना चाहिए। आंखों में धूल झोंक कर राजनीतिक कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती। केंद्र सरकार जो भी कर सकती थी उसमे वो किया है।
बिजली के मुद्दे पर क्या कहा राजनाथ ने
1464 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी। जहां हमने बिजली पहुंचाने की काम किया। मुद्रा योजना के तहत 20 हजार करोड़ की राशि कम दर पर छोटे उद्योंग को दिया गया। एक करोड़ बारह लाख लोग को बीमा दिया। 6218 करोड़ की लागत से आठ मार्डन हाइवे का निर्माण कराया गया।
बीजेपी विश्वसनीय पार्टी
ढाई वर्ष में बीजेपी विश्वसनीय पार्टी के तौर पर उभर कर आगे आई है। भारत की राजनीति और नेताओं के कथनी और करनी में अंतर होता था, लेकिन हमारी सरकरा बनने के बाद इस सोच में बदलाव आया है। सिस्टम में हम पारदर्शिता लाएंगे ताकी भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके। भ्रष्टाचार के कारण हमारी सभाओं में आने वाले युवाओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल है।
मैं काशी का रहने वाला हूं
बनारस में टिकट के महासंग्राम को लेकर कहा कि मैं काशी का रहने वाला हूं इसलिए मैं ये जानता हूं कि यहा के लोग बड़ा सोचते है। सपा बसपा और कांग्रेस ने यूपी में कीचड़ ही कीचड़ कर दिया है, जिसमें अब कमल खिलाने की गुंजाइश है। हम जहां भी रहेंगे यूपी का बराबर ध्यान रखेंगे।