×

भारतीय रेल को राजनाथ सिंह ने बताया देश की लाइफ लाइन

Manali Rastogi
Published on: 26 Oct 2018 1:04 PM IST
भारतीय रेल को राजनाथ सिंह ने बताया देश की लाइफ लाइन
X

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है, जिसपर रेल ठप होगी, उस दिन देश के कई काम रुक जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: एयर इंडिया के विमान से टकराया कैटरिंग वाहन, घंटों हलकान रहे मुसाफिर

मैं रेलवे की समस्या के लिए जैसा भी हो सकेगा उसका समाधान कराने का प्रयास करूंगा। राजनाथ ने कहा कि ये बैंक लागतार 100 साल से काम कर रही है इसका मतलब इसकी बुनियाद बहुत मजबूत है।

यह भी पढ़ें: सरकार के 11 अच्छे कामों का सोशल मीडिया में प्रचार करेगी बीजेपी

कॉपरेटिव बैंक देश की आर्थिक व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। कॉपरेटिव बैंक सीधे जन सामान्य से जुडा होता है। कोआपरेटिव बैंक अच्छे से काम कर सके कि ये सभी सही से काम कर सके।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 84% अरबपतियों का ठिकाना है अहमदाबाद, देखें पूरी रिपोर्ट

1969 में इंद्रा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था , जिससे लोगो को कई बड़ी उंम्मीद हुई थी लेकिन वह पूरी नही हुई थी पर आज जनता की उम्मीद पर काम किया जा रहा है। हम समझते है कि बैंकों का रातस्ट्रीयकरन नही बल्कि सरलीकरण करना चाहिए।।। जिस पर हम काम कर रहे है।

राजनाथ सिंह बोले कि यह कॉपरेटिव बैंक अन्य बैंकों से 1% कम पर ब्याज देते है। इसके लिए मैं इनको बधाई देता हूं। मैं सभी को 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई देता हूं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story