×

Raju Das on Akhilesh Yadav: राजू दास ने अब अखिलेश यादव को दी गाली, हो गया बवाल!

Raju Das on Akhilesh Yadav: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार पर विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 28 Jan 2025 1:36 PM (Updated on: 28 Jan 2025 2:09 PM)
Mahant Raju Das
X

Mahant Raju Das makes controversial comments on Akhilesh Yadav (Photo: Social Media)

Raju Das on Akhilesh Yadav: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास इन दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार को लेकर अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी आपत्तिजनक बयान दिया था। अब उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी सोशल मीडिया पर विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है।

राजू दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "किसी ने कहा था कि कुंभ में पापी लोग पाप धोने आते हैं। पहले योगी जी के कुंभ स्नान की फोटो की आलोचना करने वाले ये खुद अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। यह आदमी इतना कन्फ्यूज क्यों है? मजबूरी में वोट के लिए महाकुंभ में आना पड़ा, क्योंकि इनका परिवारवादी राजनीति अब धीरे-धीरे हाशिए पर जा रही है। अखिलेश यादव की पहचान अब सिर्फ मुस्लिम माफियाओं के संरक्षण तक सीमित हो गई है। हिंदू विरोधी सोच के कारण परिवार के अंदर भी विवाद हो गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "एक होता है दोगला, फिर आते हैं केजरीवाल, और उसके बाद होते हैं अखिलेश यादव। दोगलेपन और मक्कारी की थर्ड डिग्री। ये लोग गुड़ खाकर गुलगुला से बैर रखते हैं। वोट के लिए सनातन को गाली देंगे, हिंदू को नीचा दिखाएंगे, जेहादियों का समर्थन करेंगे, लेकिन खुद कुंभ में स्नान करने आएंगे। ये न घर के हैं, न घाट के, और देश व समाज के लिए कलंक हैं।"

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story