TRENDING TAGS :
गोरखपुर की सड़कों पर राजू श्रीवास्तव ने लगाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश
गोरखपुर: योगी के शहर में शुक्रवार (18 अगस्त) को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सड़कों पर झाड़ू लगाया। साथ ही राजू ने अपनी अदाओं से जलवे भी बिखेरे।
राजू श्रीवास्तव ने आज गोरखपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोहों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से गंदगी भी उठाया। बता दें, कि राजू श्रीवास्तव स्वछता अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के हैं ब्रांड एम्बेस्डर
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इसी अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर झाड़ू लगाया और कूड़ा उठाकर लोगों को जागरूक किया।
मासूमों की मौत दुखद
राजू बोले, बीते दिनों गोरखपुर में मासूमों की मौत ने उन्हें दुखी कर दिया। उन्होंने कहा, कि 'मौत चाहे ऑक्सीजन की कमी से हुई हो या गंदगी से, लेकिन बच्चों की मौत दुखद है। इसलिए वो यहां आए और लोगों के बीच झाड़ू लगाकर सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं।'