×

Rajveer Singh Raju Bhaiya: कल्याण सिंह के बेटे ने सीएम योगी को बताया बड़ा बेटा, जानें क्यों?

Rajveer Singh Raju Bhaiya: कल्याण सिंह के पुत्र (Kalyan Singh Son) और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीएम योगी को बाबू जी का बड़ा बेटा कहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 25 Aug 2021 12:40 PM IST (Updated on: 25 Aug 2021 1:08 PM IST)
Rajveer Singh Raju Bhaiya: कल्याण सिंह के बेटे ने सीएम योगी को बताया बड़ा बेटा, जानें क्यों?
X

Rajveer Singh Raju Bhaiya: कल्याण सिंह के पुत्र (Kalyan Singh Son) और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया (Rajveer Singh Raju Bhaiya) ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बाबू जी का बड़ा बेटा बताया है।

एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने अपने फेसबुक (Rajveer Singh Raju Bhaiya facebook) के माध्यम से सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है, "जिस व्यक्तित्व ने अपने पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारियों की व्यस्तता के चलते उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री जी आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि बाबू जी के निधन के पश्चात 3 दिन उनके पार्थिव शरीर तथा दाह संस्कार तक साथ रहकर राम भक्त आदरणीय बाबूजी के बड़े बेटे का हक निभाया है, जिसके लिए मैं मेरा परिवार तथा क्षेत्र की जनता सदैव आपकी ऋण रहेगी ऐसे योगी के लिए मैं नतमस्तक हूं।"

एटा सांसद ने सीएम योगी के तारीफ में ये भी कहा है कि, "पिता जी के अंतिम विदाई की सारी व्यवस्थाए खुद सीएम योगी ने अपने देखरेख में कराई थी। वे पीजीआई अस्पताल से लेकर लखनऊ स्थित आवास तक, भाजपा कार्यालय, विधानभवन और फिर पैतृक गांव तक की सारी व्यवस्थाएं अपनी देखरेख में की और अंत में घर के सदस्य की तरह उन्हें विदा किया।

21 अगस्त को हुआ था कल्याण सिंह का निधन

बताते चलें कि 21 अगस्‍त की शाम को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन (Kalyan Singh Ka Nidhan) हो गया था। वहीं 23 अगस्त को नरौरा में बाबूजी कल्याण सिंह (Babuji Kalyan Singh) का बसी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया । उनके पुत्र व सांसद राजवीर सिंह ने मुखग्नि दी थी।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story