TRENDING TAGS :
UP से RS की 11 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, आसान नहीं प्रीति की राह
लखनऊः यूपी समेत 7 राज्यों से राज्य सभा की खाली सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान सपा और बीजेपी एमएलए के बीच नोकझोक भी हो रही है। कुल 57 सीटों में से 30 पर तो उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं, लेकिन यूपी की 11 समेत छह राज्यों की 27 सीटों पर उम्मीदवार ज्यादा होने से चुनाव कराना पड़ रहा है। बात करें यूपी की, तो यहां 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार होने से मुकाबला काफी रोचक है। कांग्रेस ने कपिल सिब्बल को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने निर्दलीय प्रीति महापात्रा को समर्थन दिया है।
प्रीति की राह है मुश्किल
शुक्रवार को यूपी में हुए विधान परिषद के नतीजे देखें, तो प्रीति की राह मुश्किल लग रही है। हालांकि उन्हें जिताने के लिए रणनीति की कमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संभाल रखी है। शुक्रवार को विधान परिषद चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है। ऐसे में राज्य सभा चुनावों में भी इसकी उम्मीद है। बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ला को जिताने के बाद 7 अतिरिक्त वोट बचेंगे। प्रीति को ये वोट मिलेंगे, लेकिन उन्हें फिर भी जरूरत के 34 वोट जुटाने के लिए 27 वोटों की जरूरत होगी। वैसे प्रीति के नामांकन के वक्त सपा और बीएसपी समेत अन्य दलों के कुछ विधायक मौजूद थे, लेकिन फिर भी वह जीत सकेंगी, इसे लेकर संशय है।
सिब्बल को भी चाहिए बीएसपी का सहारा
कांग्रेस के उम्मीदवार कपिल सिब्बल को अपनी पार्टी के 29 विधायकों के अलावा बीएसपी के समर्थन की जरूरत होगी। अपने उम्मीदवारों सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ को जिताने के बाद बीएसपी के पास 12 वोट बचेंगे। सिब्बल ये उम्मीद रख रहे हैं कि मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। सिब्बल को वैसे 5 वोट ही चाहिए होंगे।
सपा के सातवें प्रत्याशी को लग सकता है झटका
यूपी में सत्तारूढ़ सपा ने अमर सिंह और बेनीप्रसाद वर्मा समेत 7 उम्मीदवार खड़े किए हैं। अमर और बेनी हाल ही में सपा में लौटे हैं। पार्टी ने रेवती रमण सिंह को भी टिकट दिया है। पार्टी के सातवें उम्मीदवार के लिए पहली प्राथमिकता वाले 9 वोट कम पड़ेंगे। सपा को अजित सिंह की आरएलडी ने समर्थन का वादा किया है। उनके 8 विधायक हैं। फिर भी क्रॉस वोटिंग हुई, तो सपा के सातवें प्रत्याशी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
और किन राज्यों में कितनी सीटें?
यूपी के अलावा शनिवार को कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उत्तराखंड से भी राज्य सभा की खाली सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन सभी राज्यों से कुल 16 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।