×

Meerut: मेरठ से लखनऊ चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक बार फिर हुई निरस्त, 12 जून तक सेवा बंद

Meerut News: राज्यरानी के अलावा दूसरी अन्य कई ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। इनमें बरेली से रोजा 27 जून और रोजा से बरेली एक्सप्रेस 28 जून तक निरस्त रहेगी।

Sushil Kumar
Published on: 13 Jun 2022 11:02 PM IST
Rajyarani Express running from Meerut to Lucknow canceled once again, service stopped till June 12
X

 मेरठ: राज्यरानी एक्सप्रेस हुई निरस्त: Photo - Social Media

Meerut News: मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (Rajyarani Express) को एक बार फिर 28 जून तक निरस्त कर दिया गया है। दिन में लखनऊ जाने के लिए राज्यरानी ही एक विकल्प है। लखनऊ से ट्रेन का संचालन 13 जून से होना था। इसे अब 27 जून तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह मेरठ सिटी स्टेशन (Meerut City Station) से ट्रेन को 14 जून से चलना था। इसे अब 28 जून तक निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी आज यहां रेलवे ( Indian railway) सूत्रों ने दी। बता दें कि डेढ़ माह में छठी बार ट्रेन को निरस्त किया गया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने अपना प्रोग्राम बना रखा था, उन्‍हें परेशानी उठानी पड़ेगी।

कई ट्रेनों को भी निरस्त किया गया

रेलवे सूत्रों के मुताबिक राज्यरानी के अलावा दूसरी अन्य कई ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। इनमें बरेली से रोजा 27 जून और रोजा से बरेली एक्सप्रेस 28 जून तक निरस्त रहेगी। प्रयागराज से बरेली और बरेली से प्रयागराज 27 जून तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद से काठ गोदाम एक्सप्रेस भी 27 तक निरस्त रहेगी। आपका बता दें कि कोयले की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ी हुई है।

राज्यरानी को 12 जून तक निरस्त

इसलिए तीन जून को लखनऊ से आरंभ होने वाली राज्यरानी को 12 जून तक निरस्त कर दिया गया था। चार जून से मेरठ से चलने वाली राज्यरानी भी अब नहीं चली। इसे 13 तक निरस्त कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इसे निरस्‍त कर दिया गया है। मेरठ से लखनऊ जाने वाली इस समय नौचंदी एक मात्र ट्रेन है।

बताया जा रहा है कि गर्मी में बिजली की खपत तेजी से बढ़ी है। बिजली खपत को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, इसमें कोयले की निर्बाध आपूर्ति जरूरी है। इसके लिए मालगाड़ियों का संचालन पहले किया जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story