×

रक्षा बंधन पर कैसे करें तिलक और राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच

Anoop Ojha
Published on: 24 Aug 2018 11:47 AM IST
रक्षा बंधन पर कैसे करें तिलक और राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच
X

सहारनपुर: आगामी 26 अगस्त को पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। आज हम आपको इस पर्व से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप अपने भाई को तिलक कर सकती है। हम आपको बताएंगे कि आपके भाई की दीघार्यु के लिए आप कौन से रंग से अपने भाई का तिलक करें और राशि के अनुसार किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती है। ताकि आप दोनों भाई बहनों का प्यार और रिश्ता सदैव सुखी व समृद्धशाली बना रहे।

ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू के अनुसार बहनें भाई को लाल रोली, केसर या कुमकुम से तिलक करें। ज्योति से आरती उतारते हुए उसकी दीर्घायु की कामना करे और मिठाई खिलाए। राखी बांधते हुए ईश्वर से उसकी लंबी आयु की और रक्षा की कामना करें। भाई उपहार स्वरुप अपनी बहन को शगुन या उपहार अवश्य दे। पुरोहित अपने जजमानों के रक्षा सूत्र बांधते हैं और उनके पालन पोषण का वचन लेते हैं।

रक्षा बंधन पर कैसे करें तिलक और राशि के अनुसार बांधे रक्षा कवच

कौन से रंग का तिलक और राखी हो आपके भाई के लिए

मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। आज ही रंगों का चुनाव कर लें बांधने और बंधवाने वाले भाई- बहन । भाई की चंद्र राशि के अनुसार रक्षा क्वच बांधें ।

मेष राशिः मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।

बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुनः हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकें, हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।

कर्कः चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भइया का मन सदा शांत रखेंगी।

सिंहः गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा।

कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।

धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।

मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें , नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।

कुंभः आस्मानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।

मीनः हल्दी का तिलक , लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story