×

Raksha Bandhan in Banda: रक्षाबंधन के त्योहार पर महंगाई की मार, ग्राहकों का इंतजार करते दुकानदार

Raksha Bandhan in Banda: इस साल रक्षाबंधन के त्योहार में बाज़ार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार भी साफ़ देखी जा सकती है। राखी महंगी होने के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 10 Aug 2022 3:20 PM IST
X

 बांदा: रक्षाबंधन के त्योहार पर महंगाई की मा

Raksha Bandhan in Banda: भाई और बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) के मौके पर भाईयों के हाथों की कलाई सूनी ना रहे इसके लिए बहनें राखियों (price of rakhis) की खरीदारी में जुटी हैं। कोरोना के चलते 2 साल बाद राखी के त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। मार्केट में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं।

कोरोना की महामारी के चलते दो साल के बाद रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। तरह-तरह की राखियों से राखी के बाजार सजे हुए हैं। बहनें भी अपने भाइयों के लिए राखियों की खरीदारी कर रही हैं।


राखी महंगी होने के कारण ग्राहकों की कमी

वहीं दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल (corona period) के बाद इस साल रक्षाबंधन के त्योहार में बाज़ार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार भी साफ़ देखी जा सकती है। राखी महंगी होने के कारण ग्राहक कम आ रहे जो उम्मीद थी उस हिसाब से ग्राहक कम आ रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story