×

VIDEO: राम बारात में जमकर हुआ अश्‍लील डांस, भीड़ लेती रही मजे...

sudhanshu
Published on: 18 Oct 2018 5:14 PM IST
VIDEO: राम बारात में जमकर हुआ अश्‍लील डांस, भीड़ लेती रही मजे...
X

कन्‍नौज: कन्नौज में भगवान राम की बारात के दौरान अश्लील डांस का नजारा भी देखने को मिला। जिसमें लोग इस अश्लील डांस को देखने के लिए एक दूसरे पर चढ़ते हुए दिखे। इस भीड़ में कई लोग दबकर घायल भी हुए तो कई लोग दबकर भी डांस का मजा लेते रहे। देखिए कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

ये है मामला

कन्नौज में दो रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ग्वाल मैदान में आयोजन किया जा रहा है जिसकी राम बारात एक दिन पूर्व निकाली जा चुकी है। तो वहीं दूसरी राम बारात शहर के एसबीएस इण्टर कालेज ग्राउण्ड में हो रही रामलीला के आयोजन से निकाली गयी। इस राम बारात में एक झांकी में लोग एक दूसरे पर मारने और पीटने पर भी आमादा हो रहे थे, वह झांकी किसी भगवान या देवी देवता की नही थी बल्कि बाल-बालाओं के डांस की थी। जिसको देखने के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ रहा था और इसी भीड़ के चलते कई लोग एक दूसरे पर चढ़ रहे थे जिससे कई लोग दबकर घायल भी हो गये इसके बावजूद लोगों में अश्लील डांस देखने को चस्का लगा हुआ था और लोग पूरी तरह से इस झांकी के आगे पीछे चल रहे थे जिससे सबसे ज्यादा भीड़ इसी झांकी में देखने को मिल रही थी। हालांकि इस भीड़ भाड़ मेें कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई लेकिन भीड़ को देखते हुए इस अश्लील डांस के दौरान कुछ भी हो सकता था।

[playlist type="video" ids="281390"]



sudhanshu

sudhanshu

Next Story