×

देश में कानून का राज नहीं, सपाइयों की हो रही हैं हत्याएं: राम गोविन्द चौधरी

नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खडा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। चौधरी का आरोप है कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है अराजकता का माहौल बना हुआ है।

Aditya Mishra
Published on: 1 Jun 2019 5:44 PM IST
देश में कानून का राज नहीं, सपाइयों की हो रही हैं हत्याएं: राम गोविन्द चौधरी
X
राम गोविन्द चौधरी की फ़ाइल फोटो

जौनपुर: नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खडा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। चौधरी का आरोप है कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है अराजकता का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें...अभी थमा नहीं नेता विरोधी दल बनाए जाने का मामला, राज्यपाल बोले-जनतांत्रिक सिद्धांतों के विपरीत

बीते चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद सरकार स्वयं सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है। चौधरी यहां बीते दिवस थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र स्थित खानपुर के पास शाहगंज मार्ग पर सपा नेता की गोली मारकर की गई हत्या के बाद अपने नेता के निर्देश पर मृतक के परिजनों से मिलने यहां आये थे। तत्पश्चात मीडिया से रूबरू हो कर सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

चौधरी ने नरोडा सहित गाजीपुर बिजनौर आजमगढ़ जौनपुर के हत्याओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवायी जा रही है ।जौनपुर में मारे गए लाल जी यादव को पुलिस द्वारा अपराधी बताये जाने के सवाल पर कहा कि आज हमारे प्रदेश का सीएम जिसके उपर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे है।

लोकसभा में बड़ी संख्या में अपराधी छबि चुन के गये हैं। लालजी यादव को पुलिस ने फर्जी मुकदमों मे फसाया गया था । आज सरकार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के लोगों का शोषण उत्पीड़न सरकार के इशारे पर किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें...अवसरवाद की राजनीति: नेता ही नहीं, अभिनेता भी होते हैं दलबदलू

उन्होंने प्रदेश के डीजीपी, एवं राज्य पाल से अपील किया है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस पर नियंत्रण किया जाए अन्यथा सपा इस मुद्दे को लेकर अपना खून बहाने को मजबूर हो जायेगा ।

चौधरी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि लाल जी के हत्या कांड का खुलासा जल्द से जल्द किया जाये ऐसा नहीं करने पर सपा के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेगे ।

उन्होंने कहा कि इसी तरह 80से 85 तक सपा जनों की हत्यायें की जा रही थी। तब जनता ने जब संघर्ष का एलान किया तब सपा की सरकार बन गई थी । इस बार भी वही हश्र होता नजर आ रहा है।

इस अवसर पर जिले के नेताओं में पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव तमाम सपा नेता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...घर के बागियों से ही घिर गई है सपा, बीजेपी में भी विद्रोहियों ने बढ़ाई मुश्किल



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story