×

सपा के प्रोग्राम में PM पर भड़के जेठमलानी, कहा- नरेंद्र मोदी धोखेबाज हैं

By
Published on: 3 July 2016 5:33 PM IST
सपा के प्रोग्राम में PM पर भड़के जेठमलानी, कहा- नरेंद्र मोदी धोखेबाज हैं
X

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कानून मंत्री रहे राम जेठमलानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को धोखेबाज बताया है। जेठमलानी रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। गौरतलब है कि हाल ही में राम जेठमलानी आरजेडी के सीट से राज्यसभा में चुनकर गए हैं।

पीएम मोदी पर निकाली भड़ास

-सांसद राम जेठमलानी समाजवादी पार्टी के सिंधी सभा के प्रांतीय सम्मेलन में उपस्थित होने यहां आए थे।

-सपा कार्यालय में आयोजित इस समारोह में जेठमलानी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने देश को काला धन मामले में बड़ा धोखा दिया है।

-उन्होंने कहा, जर्मनी ने भारत को सहयोग देने के लिए कहा था।

-मोदी पूरी दुनिया का दौरा कर रहे हैं लेकिन ना तो खुद मोदी और ना ही उनका कोई मंत्री ही अब तक जर्मनी गया।

'बीजेपी देश का ठेका लेना छोड़ दे'

-जेठमलानी ने कहा, पहले तो मैं भी मोदी का फैन था लेकिन अब नफरत करता हूं।

-इस सम्मेलन में मौजूद राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी मौजूद थे।

-अमर सिंह बोले, भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश का ठेका लेना छोड़ देना चाहिए।

-उन्होंने कहा, भाजपा को कश्मीरी पंडितों को बसाने का मसला वहां की सीएम महबूबा मुफ्ती पर छोड़ देना चाहिए।



Next Story