TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप- 'BJP चंदा चोरों के पक्ष में, एग्रीमेंट 18 मार्च को कैंसिल हो चुका है'

Ram Mandir Land Scam: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपाइयों की आस्था राम में नहीं, चंदा चोरों में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझ पर एक हजार हमले कराओ, लेकिन मैं चंदा चोरों को बेनकाब करके रहूंगा।

Shashwat Mishra
Reporter Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 16 Jun 2021 4:34 PM IST
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप- BJP चंदा चोरों के पक्ष में, एग्रीमेंट 18 मार्च को कैंसिल हो चुका है
X

आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ram Mandir Land Scam: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP Sanjay Singh) ने राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के लिए खरीदी गई ज़मीन में घोटाले का आरोप लगाया था। इसको लेकर वह रोजाना मुखर होते जा रहे हैं। बुधवार को गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए।

साथ ही उन्होंने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी कई सवाल पूछे। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चन्दा चोरों के पक्ष में है। भाजपाइयों की आस्था राम में नहीं, चंदा चोरों में है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझ पर एक हजार हमले कराओ, लेकिन मैं चंदा चोरों को बेनकाब करके रहूंगा।

'भाजपा चंदा चोरों के पक्ष में'

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा चंदा चोरों के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा कि 'पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के लोग राम जन्म भूमि ट्रस्ट में जमीन के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ, जो साढे़ 16 करोड़ रुपये की लूट की गई, उस पर कार्यवाही करने के बजाय पूरी की पूरी भाजपा चंदा चोरों के पक्ष में खड़े हो गई।'

'भाजपाइयों की आस्था राम में नहीं, चंदा चोरों में'

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाइयों की आस्था राम में नहीं, चंदा चोरों में है। आप प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 'आज मैं इस देश के करोड़ों राम भक्तों से कहना चाहता हूं, उनकी आस्था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम में है, किसी चंपत राय और अनिल मिश्रा जैसे लोगों में नही। जबकि भाजपाइयों की आस्था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम में ना होकर प्रॉपर्टी डीलर और चंदा चोरों में है।'

'एक हजार हमले कराओ, मैं चंदा चोरों को बेनकाब करके रहूंगा'

संजय सिंह ने अपने वक्तव्य में राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि चंदा चोरों को पहचानिए और इनके खिलाफ आवाज उठाइए। उन्होंने कहा कि 'मेरे ऊपर एक हजार हमले कराओ, लेकिन मैं चंदा चोरों को बेनकाब करके रहूंगा।'

'एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को कैंसिल हो चुका है'

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने हाथ में निरस्त पत्र दिखाते हुए कहा कि 'जिस एग्रीमेंट का जिक्र ये लोग बार-बार करते हैं, दरअसल वह एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को कैंसिल हो चुका है। 18 मार्च 2021 को यह एग्रीमेंट पहले कैंसिल किया जाता है, फिर दो करोड़ रुपए में सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के नाम पर शाम को 7:10 पर लिखा जाता है और शाम को ठीक 7:15 पर इन्हीं लोगों से यह जमीन साढे़ 18 करोड़ रुपये में खरीद ली जाती है।'

संजय सिंह ने कहा कि '18 मार्च को जो रजिस्ट्री कैंसिल हुई,18 मार्च को ही वही रजिस्ट्री सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के नाम पर शाम को 7:10 पर 5 करोड़ 80 लाख की मालियत 2 करोड़ रुपए में खरीदी गई, 7:15 पर यही जमीन साढे़ 18 करोड़ रुपये में राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को बेच दी गई।'

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अहम बातें-

• दो करोड़ रुपए में जमीन का एग्रीमेंट हुआ और इसके लिए 50 लाख रुपए एडवांस दिया गया था। 50 लाख रुपये एडवांस देने वाले और 9 लोगों के साथ एग्रीमेंट करने वाले लोग कौन थे?

• संजय सिंह का चंपत राय से सवाल है कि रवि मोहन तिवारी और भारतीय जनता पार्टी के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के बीच में क्या रिश्ता है?

•रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी के अकाउंट की जांच की जाए। 18 मार्च 2021 को 17 करोड़ रुपये उनके खाते में गया वह पैसा क्या हुआ, कहां कहां ट्रांसफर किया गया।

•18 मार्च को ही 2 करोड़ की रजिस्ट्री हुई और 5 मिनट बाद 18.5 करोड़ में ज़मीन बेच दी गई।

'भाजपा और ट्रस्ट को हिंदुओं से माफ़ी मांगनी चाहिए'

आप प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा और ट्रस्ट को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी और ट्रस्ट के सारे लोगों को पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं से हाथ जोड़कर माफी मांगने चाहिए और यह साढे़ 16 करोड़ रुपये वापस होना चाहिए। इन बेईमानों को जेल में डालना चाहिए और जल्द से जल्द भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण करना चाहिए।'

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story