TRENDING TAGS :
Ayodhya News: 32 हजार करोड़ से बदल रही राम नगरी की सूरत, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनने की तरफ अग्रसर
Ayodhya News: कायाकल्प के बाद राम की नगरी पूरी तरह विकसित दिखाई देगी। नवंबर से एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सरयू में क्रूज चलाया जाएगा।
Ayodhya News: सप्तपुरियों में श्रेष्ठ भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या आदिकाल से ही दुनिया का मार्गदर्शन करती रही है। अयोध्या अब एक बार फिर विश्व भर के लिए नजीर बनेगी। रामनगरी 32 हजार करोड़ से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही यहां मंदिरों का एक अनूठा संग्रहालय भी बनने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के प्राचीन मंदिरों की झलक दिखेगी।
पीएम मोदी खुद कर रहे विकास योजनाओं की मॉनीटरिंग
सरकार का लक्ष्य अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का है। अयोध्या को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी की नजर अयोध्या की विकास योजनाओं पर है। बीते मंगलवार को पीएम ने अयोध्या के विकास को लेकर दिल्ली में बैठक की। बैठक में सीएम योगी, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा, कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नितीश कुमार मौजूद थे। इस बैठक का निचोड़ विकास योजनाओं की गति बढ़ाने पर रहा। पीएम की बैठक के बाद अयोध्या में हलचल भी दिखी।
पीएम की बैठक के बाद विकास योजनाओं को गति देने के निर्देश
जनपद में कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में इन कोशिशों को सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल जनवरी में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पार्किंग, स्मार्ट सड़कों सहित अन्य कई बड़ी योजनाएं पूरी हो जाने की संभावना है।
हर साल आएंगे 10 करोड़ लोग, सरयू में चलेगा क्रूज
राममंदिर निर्माण शुरू होते ही अयोध्या में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या चार गुना बढ़ गई है। पिछले साल अयोध्या में चार करोड़ श्रद्धालु आए। अनुमान है कि मंदिर खुलने के बाद हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। 26 बड़े होटलों का निर्माण होने जा रहा है। सरयू में क्रूज चलाने की तैयारी है। यहां के धार्मिक केंद्रों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। देश-दुनिया से अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। 1150 करोड़ से बन रहे एयरपोर्ट का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दो फेज में इसे बनाया जा रहा है। रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। नवंबर से एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।