TRENDING TAGS :
SSP पर भड़के कठेरिया, बोले- राजनीति छोड़ू या चूड़ियां पहन कर आपके सामने गिड़गिड़ाऊं
एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का हाल ही में वायरल हुआ वीडियो सियासी गलियों में इन दिनों चर्चा में है। व्यापारी को जेल भेजने के मामले में एसएसपी आवास का घेराव करने के दौरान
आगरा: एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का हाल ही में वायरल हुआ वीडियो सियासी गलियों में इन दिनों चर्चा में है। व्यापारी को जेल भेजने के मामले में एसएसपी आवास का घेराव करने के दौरान जब एसएसपी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं तब रामशंकर कठेरिया का पारा ऊपर चढ़ गया। उन्होंने दबाव में लेते हुए कप्तान को खरी खोटी सुना डाली। उन्होंने कहा कि अब क्या मैं राजनीति छोड़ दूं या आपके सामने गिड़गिड़ाऊं? इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चायो का दौर गरम हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
- एसएसपी आवास का घेराव के दौरान वार्ता के लिए आए एसएसपी अमित पाठक का डॉ.रामशंकर कठेरिया से कहना था कि निर्दौश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
- इस पर गरमाए डॉ.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि नेताओं जैसे बयान न दें। प्रोटोकॉल तोड़ कर मेयर और विधायक यहां क्यों आए हैं?
- व्यापारी विनोद अग्रवाल निर्दोष हैं, फिर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अगर व्यापारियों पर उत्पीड़न होगा तो मेरे पास क्या विकल्प है...इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ू, चूड़ियां पहन कर आपके सामने गिड़गिड़ाऊं या कल आपके खिलाफ आगरा बन्द कराऊं?
- सांसद ने कहा कि 20 हजार आदमी लेकर धरने पर बैठूंगा।