×

कौन कहता है UP पुलिस सुस्त, 24 घंटे में ढूंढा कठेरिया का कुत्ता

आजम खान की भैंस को ढूंढने वाली यूपी पुलिस ने बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. राम शंकर कठेरिया के कुत्ते कालू को 24 घंटे में ढूंढ लिया है। पुलिस को कालू पूर्व मंत्री कठेरिया के घर के पास ही लॉयर्स कॉलोनी में आवारा घूमता हुआ मिला। शनिवार सुबह दिल्ली के प्रीतमपुरा तो बाद में आगरा के बिजलीघर के पास पूर्व मंत्री कठेरिया के पालतू कुत्ते कालू के मिलने की सुचना थी, लेकिन कठेरिया के परिजनों ने लॉयर्स कॉलोनी से मिले कुत्ते को अपना कालू बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी डॉ. राम शंकर कठेरिया के प्रवक्ता शरद चौहान ने बताया कि कालू मिल गया है।

tiwarishalini
Published on: 13 Aug 2016 6:19 PM IST
कौन कहता है UP पुलिस सुस्त, 24 घंटे में ढूंढा कठेरिया का कुत्ता
X

आगरा: आजम खान की भैंस को ढूंढने वाली यूपी पुलिस ने बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. राम शंकर कठेरिया के कुत्ते कालू को 24 घंटे में ढूंढ लिया है। पुलिस को पूर्व मंत्री कठेरिया का कुत्ता कालू उनके घर के पास ही लॉयर्स कॉलोनी में आवारा घूमता हुआ मिला।

शनिवार सुबह दिल्ली के पीतमपुरा तो बाद में आगरा के बिजलीघर के पास पूर्व मंत्री कठेरिया के पालतू कुत्ते कालू के मिलने की सूचना थी, लेकिन कठेरिया के परिजनों ने लॉयर्स कॉलोनी से मिले कुत्ते को अपना कालू बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी डॉ. राम शंकर कठेरिया के प्रवक्ता शरद चौहान ने बताया कि कालू मिल गया है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: थाने पहुंचीं कठेरिया की पत्नी, कहा- आजम की भैंस की तरह ढूंढो मेरा कुत्ता

पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. राम शंकर कठेरिया अंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में शिक्षक आवास में रहते हैं। उनके घर पर दो कुत्ते हैं, इसमें से एक कालू है और दूसरा भूरा। कालू डेढ़ साल का लेब्राडोर है। मंगलवार को कालू घर के पास से चोरी हो गया था, उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

इससे पहले शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. राम शंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया अपने समर्थकों के साथ थाना हरीपर्वत पहुंची। उन्होंने एसपी सिटी सुशील घुले को तहरीर दी और कुत्ते के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कर कालू की बरामदगी के लिए कहा। एसपी सिटी सुशील घुले के आदेश पर थाना न्यू आगरा में कालू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास और उसके आस पास कालू की तलाश की।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story