×

BYTES: कठेरिया बोले- कांग्रेस किसी को करे हायर नहीं कर पाएगी फायर

Admin
Published on: 4 March 2016 10:15 PM IST
BYTES: कठेरिया बोले- कांग्रेस किसी को करे हायर नहीं कर पाएगी फायर
X

लखनऊ: यूपी में कांग्रेस की नैया को पार लगाने के लिए राहुल गांधी ने मोदी की कैम्पेन करने वाले प्रशांत किशोर को हायर किया है। इससे एक तरफ जहां कांग्रेस में खुशी है, वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव में किसी को भी हायर कर ले लेकिन वह कोई फायर(कमाल) नहीं कर पाएगी। ये बातें उन्होंने newztrack.com से बात-चीत के दौरान वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कहीं।

मोदी का चुनाव प्रचार कर चुके हैं प्रशांत

-बताते चलें कि जिस प्रशांत किशोर के बारे में राम शंकर कठेरिया ने ये बातें कही हैं।

-उनका सहारा नरेंद्र मोदी ने पिछले लोक सभा चुनाव में लिया था।

-चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम के जरिए प्रशांत किशोर ने मोदी का चुनाव प्रचार किया था।

कन्‍हैया के सवाल पर क्‍या बोले?

-जेएनयू में कन्हैया कुमार के स्‍पीच पर कठेरिया ने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी मिली हैं।

-हां अगर कुछ गलत होगा, जेएनयू के नियमों के विरुद्ध होगा तो उस पर जेएनयू कार्यवाही करेगा।



Admin

Admin

Next Story