TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वेदांती बोले- पाकिस्तान और सुन्नी वफ्फ़ नहीं चाहता के मंदिर-मस्जिद मुद्दा खत्म हो

Gagan D Mishra
Published on: 5 Nov 2017 6:52 PM IST
वेदांती बोले- पाकिस्तान और सुन्नी वफ्फ़ नहीं चाहता के मंदिर-मस्जिद मुद्दा खत्म हो
X

कानपुर: जिले में हुए संत सम्मलेन में जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेव सरस्वती महाराज, स्वामी चिन्मयानंद, रामविलास वेदान्ति ,साध्वी प्राची समेत कई मंडलेश्वर शामिल हुएl इस संत सम्मलेन में राम मंदिर के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई l रामविलास वेदान्ति बोले कि पाकिस्तानी और सुन्नी वफ्फ़ बोर्ड नही चाहता है कि राम मंदिर मुद्दा ख़त्म होl

यह भी पढ़ें...राम मंदिर का मसले पर मध्यस्थता करने को तैयार- श्री श्री रविशंकर

राम जन्म भूमि न्यास के महंत रामविलास वेदांती ने कहा कि मंदिर मुद्दे पर मध्यस्ता करने के लिए लिए कोई भी आ सकता हैl राम मंदिर बनना चाहिए फिर चाहे हिन्दू मध्यस्ता करे या मुस्लिम, चाहे शिया वक्फ बोर्ड करे या सुन्नी वक्फ बोर्ड करे और फिर चाहे देशी करे या विदशी करेl राम जन्म भूमि मुद्दे के लिए हम सभी तरह से तैयार है l

उन्होंने कहा कि रामलला मंदिर का श्री गणेश 18 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री योगी ने कर दिया हैl हिन्दू-मुस्लिम बैठ कर इसका निर्णय निकाले l इसके लिए मक्का मदीना के इमाम, दिल्ली के इमाम बल्कि पूरे विश्व के इमामो को बुलाया जायेl

यह भी पढ़ें...अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story