×

रामलीला के किरदार निभाने के लिए मुस्लिम कलाकारों ने छोड़ दिया नॉन वेज

sudhanshu
Published on: 19 Oct 2018 10:32 AM GMT
रामलीला के किरदार निभाने के लिए मुस्लिम कलाकारों ने छोड़ दिया नॉन वेज
X

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों कई जगह राम लीला का मंचन किया जा रहा है। लेकिन बरेली के सिविल लाइंस में हो रही रामलीला काफी चर्चाओं में है। वजह यह है कि इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम कलाकार शिरकत कर रहे हैं। इसमें राम की भूमिका मुस्लिम कलाकार दानिश खान निभा रहे हैं। साथ ही नए प्रयोगों और प्रस्तुति की वजह से रामायण को काफी पसंद किया जा रहा है।

नौ मुस्लिम कलाकार कर रहे मंचन

रामायण को देखने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से लेकर कई विधायक और सरकारी अफसर पहुँच चुके हैं। एक हफ्ते भर से सवा दो घंटे के इस नाटक का मंचन विंडरमेयर थियेटर में हो रहा है।पूरी रामायण को सवा दो घंटे में समाया गया है।इस नाटक में कई खूबियां हैं। सबसे अहम यह है कि इसमें आधे से ज्यादा कलाकार मुसलमान हैं।राम जी की भूमिका दानिश खान ने निभाई है।उन्होंने पिछले दो महीने से सात्विक जीवन अपना रखा है।यानि मांस-मछली सभी कुछ खुद के लिए वर्जित कर रखा है।इसके अलवा राम जी की मां कैकेयी का किरदार समयून खान ने निभाया है।नाटक में नौ कलाकार मुस्लिम हैं। वही कलाकारों का कहना है कि उन्हें रामायण के किरदार निभाकर बेहद खुशी मिल रही है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story