TRENDING TAGS :
बजट मूद्दे पर विपक्ष ने भाजपा को घेरा, रामगोविंद चौधरी ने जमकार किया वार
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने आज सदन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बजट पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपना पिछला बजट ही नहीं खर्च कर पा रही है। ऐसे में नया बजट लाने का क्या फायदा?
लखनऊ: सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने आज सदन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बजट पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपना पिछला बजट ही नहीं खर्च कर पा रही है। ऐसे में नया बजट लाने का क्या फायदा?
- रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार चिकित्सा, शिक्षा और चीनी उद्योग में भी बजट खर्च नहीं कर सकी। सकी सरकार
- यहां तक की नगर विकास का बजट भी धरा रह गया।
हमारी सरकार को नहीं मिला कोई सहयोग
- रामगोविंद ने बताया कि जब हमारी सरकार यहां थी तो केंद्र में हमारी सरकार नही थी।
- तब केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए था वह हमारी सरकार को नही मिलता है। अब तो यहां की सरकार काम मांगती है लेकिन केंद्र से सहयोग ज़्यादा मिलता है।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बल पर यूपी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
- इस सरकार ने किसानों को झूठे सपने दिखाए। उनको बरगलाया जा रहा है।
नेताजी की सरकार ने दिया काम
- रामगोविंद ने बताया कि नेताजी की सरकार ने नौकरी दी थी, अखिलेश जी की सरकार ने नौकरी दी, और जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी नौकरी दी गई। यहां तक की मायावती के राज में भी नौकरी मिली। मगर भाजपा ने सिर्फ सपने दिखाए।
काँग्रेस एमएलसी ने नरेश अग्रवाल पर कसा तंज
- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि नरेश अग्रवाल और बीजेपी की मानसिकता एक है।
- भाजपा फेयर एंड लवली स्कीम चला रही है
- चुनाव में धन बल का इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है। गुजरात मे पूरी सरकार लग गई थी लेकिन भाजपा की हार हुई।
- ट्रिपल तलाक पर सलाह मश्वरा होना ज़रूरी है। सरकार बिना राय बात के कानून बना रही है। ऐसा करना गलत है।