×

Rampur Bypoll Result: जानिये कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी, फहराया आजम के गढ़ रामपुर में भगवा परचम

Rampur Bypoll Result: रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने सपा उम्मीदवार असीम रजा को 42,048 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी है।

Rajat Verma
Written By Rajat Verma
Published on: 26 Jun 2022 4:00 PM IST
BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi
X

भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी। (Social Media)

Rampur Bypoll Result: उत्तर प्रदेश स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आज़म खान (Azam Khan) का गढ़ मानी जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) पर हुए हालिया उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। हालिया सूचना के तहत घनश्याम लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) ने सपा उम्मीदवार आज़म खान के करीबी असीम रजा (SP candidate Asim Raza) को 42,048 मतों के अंतर से रामपुर लोकसभा उपचुनाव में करारी शिकस्त दी है।

आपको बता दें कि घनश्याम सिंह लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) रामपुर से दो बार सदस्य विधानपरिषद रह चुके हैं। आज की जीत के साथ दो बार एमएलसी रहने के बाद घनश्याम लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) पहली बार सांसद बने हैं। घनश्याम लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) सर्वप्रथम 2004 में सपा समर्थन से रामपुर से एमएलसी निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद उन्होनें सपा का दामन थाम लिया था और आज़म खान के बेहद करीबी व्यक्तियों में से एक मानें जाते थे।

इसी साल भाजपा में हुए शामिल

घनश्याम सिंह लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) ने इसी साल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन छोड़कर भाजपा (BJP) की सदस्यता ग्रहण की है। किसी समय में आज़म खान के करीबी मानें जाने वाले घनश्याम लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) को भाजपा (BJP) ने रामपुर उपचुनाव (Rampur By Election) के लिए अपना उम्मीदवार चुना और उन्होनें जीत के साथ ही पहली बार लोकसभा का रास्ता तय कर लिया है। आ

2004 और 2016 में एलएलसी निर्वाचित

घनश्याम सिंह लोधी (BJP candidate Ghanshyam Singh Lodhi) 2004 में सपा के समर्थन से एमएलसी निर्वाचित होने के बाद 2016 में पुनः समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होनें विधानसभा परिषद का रास्ता तय किया। 2004 में घनश्याम लोधी कल्याण सिंह के राजनीतिक दल राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के टिकट पर एमएलसी बने थे, जिसे सपा ने अपना समर्थन दिया था।

घनश्याम सिंह लोधी के भाजपा नेताओं के साथ करीबी की खबरें 2019 से सामने आ रही थी लेकिन उन्होनें इसी साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में आज़म खान ने इस सीट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद 2022 में रामपुर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। जिसपर आयोजित हालिया उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवार असीम रजा को शिकस्त दे दी है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story