×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rampur News: 2 दिसंबर को रामपुर में अपना दल एस के अधिवेशन में पहुचेंगी अनुप्रिया पटेल

Rampur News: 2024 की आहट के साथ एनडीए के गठबंधन दल अपना दल ने पश्चिम में उत्तर प्रदेश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

Azam Khan
Report Azam Khan
Published on: 1 Dec 2023 3:25 PM IST
X

रामपुर में अपना दल एस के अधिवेशन में पहुचेंगी अनुप्रिया पटेल (न्यूजट्रैक)

Rampur News: 2024 की आहट के साथ एनडीए के गठबंधन दल अपना दल ने पश्चिम में उत्तर प्रदेश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामपुर में पहली बार अपना दल का अधिवेशन हो रहा है जिसमें अनुप्रिया पटेल जनसभा को संबोधित करेंगी।

माना जा रहा है कि रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर ’अपना दल’ से एनडीए गठबंधन दल के एकमात्र मुस्लिम विधायक के जीत जाने के बाद अब इस क्षेत्र में अपना दल को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। माना जा रहा है कि अपना दल की यह क़वायद पश्चिम में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लोकसभा की दावेदारी जताने की शुरुआत भर है।

अपना दल एस से स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में यह तय हुआ था कि पूरे मंडल में कार्यक्रम कराया जाए। उसी के तहत 2 दिसंबर को रामपुर में अपनादल एस के अधिवेशन होगा।

अधिवेशन में अनुप्रिया पटेल शिरकत करेंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार अधिवेशन होने पर अंसारी ने कहा कि यहां से पहली बार ही तो अपना दल एस का विधायक बना है। यहां के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अनुप्रिया पटेल के साथ आशीष पटेल भी अधिवेषन में हिस्सा लेंगे। शफीक अहमद अंसारी ने बताया कि एनडीए से सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। जनपद में अपना दल एस के माध्यम से मुस्लिम भी एनडीए को सपोर्ट करेंगे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story