×

Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने चला बड़ा दांव, समाजवादी पार्टी को हो सकता है नुकसान

Lok Sabha Election 2024: समाजपादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान का गढ़ कही जाने की बहुचर्चित रामपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने युवा नेता जीशान खां को चुनाव मैदान में उतारा है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 31 March 2024 4:45 PM GMT
Mayawati and Akhilesh Yadav
X
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती (Photo - Social Media)

Lok Sabha Election 2024: समाजपादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान का गढ़ कही जाने की बहुचर्चित रामपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने युवा नेता जीशान खां को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि इसी रामपुर सीट को लेकर समाजवादी पार्टी की किरकिरी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी में रामपुर और मुरादाबाद सीट से टिकट बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था, आजम खान की नाराजगी भी खुली तौर पर देखने को मिली थी।

बहुजन समाज पार्टी के रामपुर शहर से अध्यक्ष रह चुके जीशान खां को लोकसभा सीट से ताल ठोंक रहे हैं। वह शहर के मोहल्ला कुंडा के रहने वाले, वह पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन उनका परिवार राजनीति में सक्रिय है। उनके चाचा शहाब खां नगर पालिका के सभासद और उनकी चाची शैला खां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं। जीशान खां राजनीति के साथ-साथ प्रापर्टी डीलर हैं।

सपा को हो सकता है नुकसान

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, रामपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है। जीशान खां के चुनाव मैदान में आने से समाजवादी पार्टी गठबंधन को नुकसान हो सकता है, क्योंकि मुसलमान वोटर बंट सकता है। बसपा प्रत्याशी के आने से भारतीय जनता पार्टी को सीधा फायदा हो सकता है।

बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है, यहां 51 फीसदी मुस्लिम आबादी है, जबकि 46 फीसदी हिन्दू आबादी है। इसके बावजूद 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में रामपुर से बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की थी। रामपुर सीट से अब तक कुल 18 बार चुनाव हुआ, जिसमें सबसे अधिक 10 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story