×

Rampur News: MLA आकाश सक्सेना को जान से मारने की मिली धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार

Rampur News: आकाश सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हे बीते कई दिनों से ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। केरल और सऊदी अरब से मेल आ रही है।

Jugul Kishor
Published on: 13 Jan 2024 8:35 AM GMT
Rampur News
X

विधायक आकाश सक्सेना (सोशल मीडिया)

Rampur News: भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक सक्सेना को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। उन्होने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। आकाश सक्सेना के निजी सचिव प्रदीप कुमार मांझी ने थाना सिविल लाइन में प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी कि विधायक आकाश सक्सेना की ईमेल आईडी पर 10 अक्टूबर, 20 दिसंबर और 6 जनवरी को जान से मारने और ऊपर पहुंचाने की धमकी दी गई। निजी सचिव प्रदीप कुमार मांझी की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

आकाश सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हे बीते कई दिनों से ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। केरल और सऊदी अरब से मेल आ रही है। मेल में हिन्दू धर्म, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल को आतंकवादी संगठन भी कहा गया। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रामपुर के ही एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि आकाश सक्सेना को पहले भी जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आकाश सक्सेना को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है, जिसमें सीआरपीएफ के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

आकाश सक्सेना ने आजम के पूरे परिवार को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

गौरतलब है कि विधायक आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज करवाएं है। आकाश ने ही आजम खां और उनके बेटे आजम खां के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराया था। कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी पूर्व सांसद तजीन फात्मा और बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को सात साल की सजा सुनाई। अब तीनों जेल में सजा काट रहे हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story