TRENDING TAGS :
Loksabha Election: दोनों चाचा और पति अखिलेश के साथ डिंपल यादव ने भरा नॉमिनेशन
Loksabha Election 2024:
Mainpuri Loksabha Election 2024: यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि पूरा भरोसा है कि मां के आशीर्वाद के साथ-साथ क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद और साथ भी मुझे मिलेगा। इससे पहले भी कई मौकों पर डिंपल यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आई हैं।
दरअसल, सैफई से नामांकन के लिए मैनपुरी रवाना होने से पहले डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा आवास पर नवरात्र के चलते कन्या भोज कराया। डिंपल यादव ने अपने गांव में पत्रक देवी के मंदिर पर भी पूजा अर्चना की। इस दौरान डिंपल यादव के साथ परिवार से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, सहित परिवार की सभी सदस्यों के साथ सपा के नेता भी मौजूद रहे।