×

Jaya Prada: पूर्व सांसद जया प्रदा जल्द होंगी ग‍िरफ्तार, रामपुर SP ने बनाई स्‍पेशल टीम

Jaya Prada: रामपुर पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।

Jugul Kishor
Published on: 23 Dec 2023 8:44 AM IST
Actress Jaya Prada
X

Actress Jaya Prada

Jaya Prada: अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अभिनेत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले चल रहे हैं। इन्ही दो मामलों में पूर्व सांसद को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल, उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हुई। हाजिर न होने पर रामपुर पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।

ये है पूरा मामला?

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान के हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव मेंं जयाप्रदा रामपुर सीट से चुनाव लड़ी थीं। लेकिन वह हार गई थीं। उसी दौरान उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें स्वार में दर्ज प्राथमिकी में उन पर आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

दूसरा मामला भी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान केमरी थाना क्षेत्र का है।, जिसमें जयाप्रदा पर पिपलिया मिश्र में गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच पूरी करके कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।

जयाप्रदा की ओर से उनके अधिवक्ता के द्वारा वारंट निरस्त कराने के संबंध में तीन बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, जिसे कोर्ट निरस्त कर चुकी है। पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है, जो उनके दिल्ली, मुंबई समेत अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story