×

Barsana Holi: 'अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा का होगा कायाकल्प...' बरसाना में सीएम योगी ने किया ऐलान

Barsana Holi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने राधा रानी के चरणों में नमन किया और 50 कुन्तल लड्डुओं से लड्डू मार होली में भाग लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने की महत्वता पर जोर दिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 March 2025 1:35 PM IST (Updated on: 7 March 2025 2:17 PM IST)
CM Yogi
X

CM Yogi during Rangotsav (Photo: Social Media)

Barsana Holi: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बरसाना में रंगोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। पूरे ब्रजमंडल में होली की उमंग छा गई है। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और लड्डू होली का आनंद लिया। सीएम योगी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेलते नजर आए, जिससे माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा।


इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, "जैसे अयोध्या भव्य नगरी बन चुकी है, जैसे प्रयागराज तीर्थों का राजा बन गया है, जैसे काशी का कायाकल्प हुआ है, वैसे ही अब बारी मथुरा-वृंदावन की है।" उन्होंने दिल्ली की यमुना का जिक्र करते हुए कहा कि अब जब वहां भी रामभक्तों की सरकार है, तो यमुना मैया और भी निर्मल होंगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद से भारत में विरासत और विकास की नई परंपरा शुरू हुई है। इसका भव्य स्वरूप अयोध्या, काशी और महाकुंभ के आयोजन में देखने को मिला, और अब मथुरा और ब्रजभूमि में भी इसका प्रभाव दिख रहा है।


गौरतलब है कि ब्रज में 40 दिनों तक चलने वाले रंगोत्सव का विशेष महत्व है। बरसाना में होली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कल यहां पारंपरिक लठमार होली खेली जाएगी। सीएम योगी ने बरसाना में राधा रानी के दर्शन कर रंगोत्सव का शुभारंभ किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, "महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है।

मथुरा में सीएम योगी का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 11:35 बजे बरसाना स्थित नगर पंचायत के हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद, उन्होंने 11:45 बजे रोपवे के जरिए राधा रानी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। दोपहर 12:15 बजे, सीएम योगी मंदिर में आयोजित लड्डू होली में शामिल हुए। इसके अलावा, उनके कार्यक्रम में कॉलेज ग्राउंड पर रंगोत्सव का उद्घाटन करना और लोक निर्माण विभाग के कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करना भी शामिल था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story