×

फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती हुई कलंकित, धोखे से लूटी दोस्त की बहन की आबरू

zafar
Published on: 7 Aug 2016 4:25 PM IST
फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती हुई कलंकित, धोखे से लूटी दोस्त की बहन की आबरू
X

कानपुर: फ्रेंडशिप डे पर एक दोस्त ने दोस्ती को कलंकित कर दिया। दोस्त ने जिगरी दोस्त की बहन को ही नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी आबरू लूट ली l बदहवास हालत में घर पहुंची पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दीl पुलिस ने दलित युवती का मेडिकल करा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl

rape friend sister-accuse arrest

दोस्त का कुकर्म

-नर्वल थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में रहने वाला यह परिवार खेती कर गुजारा करता है।

-परिवार में मुखिया के अलावा पत्नी, बेटा और बेटी हैंl

-बेटे की गांव के ही अनिल त्रिपाठी से गहरी दोस्ती थी और अनिल का उसके घर अक्सर आना जाना थाl

-पीडिता के पिता ने बताया कि बेटी की तबियत ठीक नहीं थी, वह नीचे कमरे में सो रही थी और पूरा परिवार छत परl

नियोजित हमला

-सुबह जब परिवार उठा तो बेटी घर पर नहीं थी, कमरे का दरवाजा खुला थाl

-परिवार ने बेटी की तलाश शुरू की। बेटी बदहवास स्थिति में घर लौटी और उसने आप बीती बताईl

-बेटी ने बताया कि रात में भाई का मोबाइल बजा तो उसने उठा लिया। उधर से आरोपी ने भाई के बारे में पूछा।

-पीड़िता ने बताया कि वह ऊपर सो रहा है। इसके बाद वह सो गई। देर रात दरवाजे पर दस्तक हुई तो उसने सोचा मम्मी होंगी।

rape friend sister-accuse arrest

धोखे से किया रेप

-दरवाजा खोलते ही आरोपी ने उसके मुंह पर कोई पाउडर डाल दियाl

-होश आया तो उसने अपने आपको खेत में पायाl उसके साथ बलात्कार किया गया था।

-ग्राम प्रधान की पहल पर पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और थाने में रिपोर्ट लिखाई गई हैl

-ग्राम प्रधान ने बताया कि आरोपी मुर्गी फार्म पर काम करता है और उसे दवाओं की जानकारी है।



zafar

zafar

Next Story